Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

OMG! योगी राज में भी हो रही पशु तस्करी, 5 मवेशियों के 2 आरोपी अरेस्ट



अभिषेक गुप्ता 
जयसिंहपुर,सुलतानपुर. जयसिंहपुर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने टांडा-बांदा नेशनल हाइवे पर स्थित सेमरी चौकी क्षेत्र के बेलगरा गांव के  मन्दिर के पास से तस्करी के लिए जा रहे 5 मवेशियों के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पांचो मवेशी पिकअप पर लदे हुए थे। 

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला
जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बेलगरा गांव स्थित मन्दिर के पास से पांच  प्रतिबन्धित पशु तीन बछड़ा और दो बैलो को पशु तस्कर पिकअप  संख्या (यूपी 42T-9958) पर लादकर गोंसाईगंज थाना क्षेत्र के मोतीगंज बाजार में पशुओ को बेचने ले जा रहे थे। तभी पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। जयसिंहपुर पुलिस टीम के साथ  सेमरी चौकी इंचार्ज राम स्वरूप चौहान, एसआई लल्लन प्रसाद अन्य हमराही सिपाहियो के साथ मुखबिर की सूचना पर टांडा-बांदा नेशनल हाइवे पर स्थित पीढ़ी चौराहे के पास से पशु तस्करो को मय वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तस्करों की शिनाख्त वृजलाल पुत्र दयाराम गुप्ता उम्र 55 वर्ष निवासी बासूपुर थाना गोसाईगंज वाहन मालिक और इसी थाना क्षेत्र के मोतीगंज बाजार निवासी चकईराम पुत्र सम्पत्ति उम्र 38 वर्ष वाहन चालक के रूप में की हुई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो कई वर्षों से पशु तस्करी का कार्य करते हैं। 

गोवध अधिनियम आदि के तहत दर्ज हुई FIR
फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ 
जयसिंहपुर पुलिस ने गोवध समेत विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी राम बाबू पटेल ने बताया कि पकड़े गए पशु तस्करो के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।

गांव और आसपास के लोग ही कर रहे पशु तस्करी
अब बड़ा सवाल ये है कि प्रतिबन्धित मवेशियों की तस्करी को लेकर योगी सरकार के दो टूक फरमानों के बावजूद भी पशुओ की तस्करी का काम जोरो पर चल रहा है। और दूर दराज़ नहीं बल्कि क्षेत्र और आसपास के गांव के लोग यही से मवेशियों की खरीददारी करके उसकी तस्करी कर रहे हैं पर पुलिस को भनक तक नहीं लग रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे