Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर :पूर्ति बिभाग में भ्रष्टाचार का नया कारनामा


जयसिंहपुर क्षेत्र में गरीबो के राशन पर पड़ रहा डाका

अभिषेक गुप्ता
जयसिंहपुर, सुल्तानपुर . प्रदेश की योगी सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और गरीबो को सरकार द्वारा दी जाने वाली जरूरी सुविधाओ को पात्र व्यक्तियो तक पहुंचाने के लेकर प्रतिदिन नए -2 फैसले भले ही ले रही हो लेकिन सरकार के उन सभी दावो व् आदेशो पर महकमे के आला अफसरान व् निचले स्तर पर कार्यरत कर्मी सरकार की मंशा की कलई खोलने में लगे हुए है। जिससे गरीब पात्र व्यक्तियो को उनका हक नही मिल पा रहा है और उनके हको पर रसूखदार लोग डाका डालने में लगे हुए है।
इसी तरह का एक मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के डड़वा ग्राम पंचायत में उजागर हुआ है वहाँ के ग्रामीणों ने तहसील दिवस और जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कोटेदार पर गम्भीर आरोप लगाया है आरोप है कि ग्राम पंचायत  डड़वा का कोटेदार राम कृष्ण सिंह एक  दबंग किस्म का व्यक्ति है उसने अपनी दबंगई के बल पर तहसील क्षेत्र के अमिलिया सिकरा,करसा सहित अन्य गावो के दर्जनों गरीब पात्र व्यक्तियो का नाम अपनी ग्राम पंचायत की पात्रता में सूची में दर्ज कराकर करीब डेढ़ वर्षो से दर्जनों गरीब परिवारो के राशन की बाजार में काली बाजारी कर रहा है। इस काला बाजारी से ग्राम पंचायत डड़वा व् अन्य गावो के दर्जनों पात्र व्यक्ति अपने अधिकारो से वंचित हो रहे है। वहीँ पात्रता सूची में दर्ज अन्य ग्राम पंचायतो के पात्रो के घर उक्त ग्राम सभा से  करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ग्रामीणों ने  खाद्यान बिभाग की मिली भगत से हो रहे इस भ्रष्टाचार की जाँच किसी अन्य बिभाग से कराते हुए दोषी कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

कोटेदार द्वारा की जा रही भारी अनियमितता की शिकायत तहसील दिवस पर कई बार की गयी परन्तु कोटेदार व् सप्लाई बिभाग की जुगुल बन्दी की वजह से ग्रामीणों की सारी शिकायते रद्दी की टोकरी में डाल दी जा रही है। शिकायतकर्ता अमित सिंह, अनुराग सिंह, सोलइ हरिजन, अखिलेश सिंह, राम अचैबर ,बजरंगी आदि ने कहा कि हम लोगो का कार्ड काट कर दूसरे गाव के लोगो का नाम जोड़ कर राशन की काला बाजारी कोटेदार कर रहा है ।
इस बावत बात करने पर पूर्ति निरीक्षक डी पी सिंह ने बताया कि कोटेदार की शिकायत मिली है जांच टीम गठित कर दी गयी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे