जयसिंहपुर,सुल्तानपुर. कोतवाली जयसिंहपुर के डम्मर का पुरवा कारेबन में हरिराम वर्मा को 1988 में आवासीय पट्टा मिला था जिस पर वे तब से काबिज थे कुछ समय पहले गाँव वालों की शिकायत पर उनका पट्टा पुनः नपा तो काबिज जमीन हरिराम वर्मा की निकली उसके बाद हरिराम वर्मा ने अपनी पट्टे की जमीन पर टीन शेड रख लिया व जमीन पर काबिज हो गए।
सोमवार की सुबह प्रधान के करीबी रोहित वर्मा पुत्र बंसराज व सन्तोष पुत्र राम लाल ने हरिराम वर्मा द्वारा छाये गये टीन शेड को गिरा दिया। टीन शेड गिराने की सूचना हरि राम वर्मा ने डॉयल 100 को दी डॉयल 100 ने मौके पर पहुँच कर स्थित का जायजा लिया व पीड़ित को कोतवाली भेज दिया। पीड़ित हरिराम वर्मा ने रोहित वर्मा व सन्तोष के खिलाफ टीन शेड उजाड़ने की तहरीर कोतवाली में दी है।
कोतवाल राम बाबू पटेल ने बताया कि तहरीर मिली है जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ