प्रतापगढ । सु्प्रिम कोर्ट की महिला अधिवक्ता जया यादव की सडक दुर्घटना में हुई मौत पर जूनियर बार एशोसिएसन पुरातन की बैठक में अधिवक्ता एंव पदाधिकारियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया । जूबाए पुरातन के अध्यक्ष रोहित शुक्ल की अध्यक्षता एंव महामंत्री जयप्रकाश मिश्र के संचालन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रिम कोर्ट की अधिवक्ता जया यादव की सडक दुर्घटना पर हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त कर दो मिनट का मौन धारण किया गया और दुर्घटना में घायल पति और बेटी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना की गई । शोक सभा मे सुशील पाण्डेय, राममूर्ति मिश्र, नीरज, रवीन्द्र मिश्र, दीपेन्द्र मिश्र, विद्यासागर शुक्ल, विनोद मिश्र, गया प्रसाद मौर्य, चन्द्रकान्त, परमानन्द, सौरभ, गिरजा यादव समेत आदि रहे ।
प्रतापगढ:सुप्रिम कोर्ट की महिला अधिवक्ता के निधन पर जूबाए ने व्यक्त की शोक
अगस्त 21, 2017
0
Tags


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ