आदित्य तिवारी
तिलोई, अमेठी. प्रदेश की योगी सरकार जहां एक ओर हरियाली को लेकर गांव-गांव और शहर-शहर वृक्षारोपण कर हरियाली को बढावा दे रही वहीं मोहनगंज थाना क्षेत्र में लकड़कटों का कहर जारी है, खुलेआम हरियाली पर आरे चल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के असनी गांव में दिन दहाड़े बेखौफ लकड़कटों द्वारा आम के 3 हरे पेड़ काटे गए। यही नही ये बेखौफ लकडकटे टैक्टर ट्राली के जरिये सडकों पर निकलने मे अपन आप को कतई असहज महसूस नहीं कर रहे है। वहीं वन विभाग मोहनगंज के प्रभारी बीके सिंह ने कटान के प्रति अनभिज्ञता जाताई। जबकि मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मोहनगंज शेखर सिंह ने लकडी लदे टैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है। क्षेत्राधिकारी तिलोई डा बीनू सिंह ने कहा कि हरे पेडों को किसी भी सूरत मे कटने नहीं दिये जायेगा, जो भी कटान मे संलिप्त पाया जायेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ