अमरजीत सिंह
फैजाबाद: जिला चिकित्सालय में तैनात चीफ फार्मासिस्ट विनोद श्रीवास्तव के पुत्र शुभम श्रीवास्तव की हार्ट अटैक पड़ने के चलते दिल्ली में हुई मौत मौत की घटना को सुनते हुए जिला अस्पताल कर्मचारियों व शुभ चिंतकों ने दुख का शोक की लहर दौड़ पड़ी जिसको लेकर अधीक्षक डॉक्टर नानक शरण द्वारा ब्लड बैंक के सामने एक शोक सभा का आयोजन किया गया शोक सभा में मृतक की आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई उक्त शोक सभा में जिला अस्पताल कि मैं ट्रेन का स्टाफ नर्स माइक्रो प्रभाव सिद्दीकी स्टाफ नर ममता मिश्रा उषा सिंह निर्मला यादव चिकित्सक गंगाराम गौतम सुरेश पटारिया वरिष्ठ लिपिक सचिन दुबे अशोक पाठक आदि लोगों ने लोकसभा प्रकट की मृतक का शव दिल्ली से फैजाबाद जिला चिकित्सालय कैंपस में स्थित सरकारी आवास लाया जा रहा है ज्योतिष शाम 4:00 बजे अस्पताल Camper से सरयू नदी सहारा शव स्थल पर किया जाएगा


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ