राकेश गिरी
बस्ती । डा. कमलादत्त त्रिपाठी स्मारक समिति द्वारा भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष माधव प्रसाद त्रिपाठी ‘ माधव बाबू’ की स्मृति में 12 सितम्बर मंगलवार को 4.30 बजे से रोडवेज के निकट स्थित गिरिराज मैरेज हाल में ‘स्मरणांजलि’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल सम्बोधित करेेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में डा. रमापति राम त्रिपाठी, शिव कुमार पाठक, विनोद पाण्डेय, सांसद जगदम्बिका पाल, हरीश द्विवेदी आदि सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेन्द्रदत्त शुक्ल द्वारा किया जायेगा।
सह संयोजक अनिल चन्द्र त्रिपाठी, प्रशान्त द्विवेदी के साथ ही राजेन्द्रनाथ तिवारी, धुव्रचन्द्र जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में अनेक विशिष्ठ जनों को आमंत्रित किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ