राकेश गिरी
संतकबीरनगर।किसानो के ऋण वितरण प्रमाणपत्र के कार्यक्रम स्टेडियम में सदर विधायक जय चौबे के भाषण के बाद मंच उस समय चरमरा कर गिर गया जब जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन भाषण दे रहे थे
यह घटना 12:00 बजे के लगभग दिन में घटना घटित हुई बगैर मंत्री के स्वागत के बाद ही जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के लचर व्यवस्था के कारण मंच गिर गया और जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन बाल बाल बच गए | बताते चले कि स्पोर्ट्स स्टेडिंयम में किसानो को ऋण माफ़ी का प्रमाण पत्र दिया जाना था ।मंच पर भीड़ कम होने के बाद भी मंच का गिर जाना प्रशासन की लापरवाही उजागर करता है |सूत्रों की माने तो इस दौरान अपरजिलाधिकारी शिशिर श्रीवास्तव अर्थ एवं संख्या अधिकारी और एक बिजली कर्मचारी को मामूली चोट आई है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ