सुनील गिरी
हापुड: थाना देहात के नव ज्योति कालोनी के पीछे तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई । अंदाज लगाया जा रहा है के हत्या कर शव को पहचान छुपाने के लिए तालाब में फेंका गया होगा । म्रतक की बांह पर वी आई और तिरशूल गुदा हुआ है । शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों को बुला कर तालाब से निकलवाया ओर शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई कामयाबी हाथ नही लगी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाँच में जुट गई है । बड़ा सवाल बना हुआ है के शव किसका है ? इसकी हत्या क्यों की गई ? क्या पहचान छुपाने के लिए हत्या कर शव तालाब में तो नही फेंक गया ? कहीं हापुड लाश को ठिकाने लगाने का डंपिंग ग्राउंड तो नही बन गया ? ऐसे कई सवाल है जो हापुड की जनता पुलिस से पूंछ रही है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ