Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:सड़क हादसे में आरक्षी की मौत, शोक में डूबी खाकी



          अमरजीत सिंह  
फैजाबाद: ट्रक से टकराकर बाइक सवार आरक्षी की मौत हो गई। मृतक आरक्षी पूराकलंदर थाना में तैनात था घटना शनिवार की रात पूराकलंदर थाना क्षेत्र में डाभासेमर के पास हुई आरक्षी को जिला अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया एसएसपी सुभाष सिह बघेल, एसपी सिटी अनिल कुमार सिह एसपी ग्रामीण संजय कुमार व एएसपी विक्रांतवीर ने जिला अस्पताल पहुंच घटना के बारे में जानकारी हासिल की तथा पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना अंतर्गत तेलीपुर महोली गांव निवासी उदय यादव 2006 बैच के सिपाही थे वे गत वर्ष 22 सितंबर से पूराकलंदर थाना में तैनात थे शनिवार की रात अपनी ड्यूटी समाप्त करके वह शहर स्थित अपने आवास आ रहे थे डाभासेमर के पास एक पंचर ट्रक खड़ी थी, जिसे चालक अरमान ठीक कर रहा था अचानक उदय बाइक समेत ट्रक से टकरा गया हादसे में उदय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल है आरक्षी की मौत से पुलिस महकमा शोक में डूब गया नम आंखों के बीच रविवार को पुलिस लाइन में मृत आरक्षी को अंतिम सलामी दी गई

अतिरिक्त ड्यूटी कर वापस लौट रहा था आरक्षी
आरक्षी उदय यादव की ड्यूटी तो शनिवार की सुबह ही समाप्त हो चुकी थी। विभागीय कार्य ज्यादा होने की वजह से उसे अतिरिक्त ड्यूटी निपटानी थी अतिरिक्त कार्य निपटाने के बाद उदय अपने आवास जा रहा था।

मासूम बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया
साल भर की मासूम प्रज्ञा को इसका आभास नहीं था कि पापा उदय अब उसे कभी नहीं मिलेंगे पुलिस लाइन में अपनी मां कुसुम व तीन साल की बहन अन्नया को रोता देख वह भी रोने लगती थी महिला पुलिस कर्मियों ने उदय की पत्नी कुसुम को सांत्वना देने का प्रयास किया, लेकिन कुसुम का हाल देख उनकी आंखों से भी आंसू छलक आए उदय के परिवार में उसकी पत्नी व दो बेटियां हैं छोटे भाई को खोने का गम राम सिह यादव व रामकेश यादव के आंखों से आंसू बनकर निकल रहे थे भतीजे अनिल यादव ने बताया कि चाचा हम सब को बहुत प्यार करते थे
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे