गोण्डा : आखिरकार सोमवार को मनकापुर पुलिस ने तीन दिनों बाद दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर ही लिया जब कि एक आरोपी मामले में बचा लिया गया
शनिवार को मनकापुर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय में छुट्टी होने पर पगडण्डी वाले रास्ते से घर वापस आ रहे ग्यारह वर्षीय मासूम छात्र (बालक) के साथ रास्ते में पड़ रहे एक गाँव के युवक ने दुष्कर्म किया।घर पहुच कर छात्र ने परिजनो को आप बीती बताई।परिजनों ने तत्काल मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को तहरीर दी। लेकिन मामले में पुलिस ने टालमटोल जारी रखा और अरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया |
सोमवार को परिजनों से पुलिस ने पुनः तहरीर लिया और कोतवाली क्षेत्र एक गांव निवासी पीड़ित पिता से लिखवाए गए तहरीर में कहा है कि वीते शनिवार को पीड़ित का बेटा उम्र ग्यारह वर्ष जो एक निजी विद्यालय में छठवी का छात्र है और अपने विद्यालय से पढ कर वापस अपने घर आ रहा था कि शेखपुरवा गांव निवासी आफताब पुत्र मुइम उर्फ डंडे ने शेखपुरवा गांव एक पुल के पास जबर दस्ती बेटे का पैट निकाल कर दुष्यकर्म का प्रयास किया ।पीडित के पिता के तहरीर पर मनकापुर पुलिस ने अरोपी आफताब के विरूद्व दुष्यकर्म का विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर अरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया और पीडित छात्र को मेडिकल जांच के जिला अस्पताल भेजा है।
जबकि पीड़ित पिता ने घटना के बावत दिए तहरीर में कहा था कि उसका मासूम बेटा स्कूल से पढ़ कर लौट रहा था उक्त मार्ग पर अपने एक सहयोगी के साथ बैठे आरोपी ने पीड़ित मासूम के साथ दोनों ने दुष्कर्म किया
वही कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया एक आरोपी बालिक है जिसे ग्रिफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ