Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पहले बाघ अब 8 गायों को मौत के घाट उतार ट्रेन ने पूरा किया सफर


जंगल के बीच 

वन अभ्यारण्य से गुजरने वाली ट्रेन बन रही जानवरों के मौत की वजह
कतर्नियाघाट(बहराइच)।
कुछ दिनों पूर्व ट्रेन टक्कर से हुई बाघिन की मौत के बाद अब ट्रेन से गायों के कटने मामला प्रकाश में आया है। कतर्नियाघाट अभ्यारण्य में रविवार की शाम बिछिया रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर ट्रेन की चपेट में आकर बिछिया गोसदन की 8 गायें कटकर मर गयी। जबकि, तीन बुरी तरह घायल हुए हैं।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में बिछिया में राजकीय गोसदन स्थापित हैं। यहां की गायें देखरेख के अभाव में क्षेत्र में छुट्टा घूमती हैं। बहराइच-मैलानी रेल प्रखंड पर रविवार शाम साढ़े तीन बजे 5254 डाउन मैलानी पैसेंजर ट्रेन बिछिया स्टेशन आ रही थी। लेकिन ट्रैक पर 97 सी पश्चिमी गेट के समीप गोसदन की 11 गायें ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे 8 गायों की मौके पर कटकर मौत हो गई। रेलवे प्रशासन ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

क्या कहते है जिम्मेदार !
स्टेशन मास्टर राजेश मीणा ने कहा कि हादसे में शिकार गायें बिछिया राजकीय गोसदन की हैं। कई बार मैनेजर कुंवर मुकेश को गायें गोसदन में रखने की बात कही गई। लेकिन वह छुट्टा छोड़ देता है। वहीं, गोसदन के मैनेजर मुकेश का कहना है कि ट्रेन से कटकर मरने वाली गायें गोसदन की नहीं हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे