सुनील गिरि
हापुड़. यूपी के हापुड़ में एंटी रोमियो स्क्वाड उस समय फेल हो गया जब छेड़छाड़ और धमकियों से परेशान होकर 12वीं की एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया और घर में बैठ गई। मामला पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद का है। यहां छेड़छाड़ और धमकियों से परेशान एक छात्रा घर में कैद हो गई है। जिसको अब परिवार समेत जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। वहीं इस घटना से पढ़ने वाली छात्राओं में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।
आपको बता दें कि मामला पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद का है। प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा और उसके पिता का आरोप है की उसे कुछ मनचले स्कूल जाते वक़्त रास्ते में छेड़छाड़ किया करते हैं। छात्रा का कहना है कि पहले वो जिंदल नगर में रहा करते थे, लेकिन मनचले छात्रा को काफी परेशान किया करते थे। परिजनों ने पुलिस से शिकायत करने की भी कोशिश की थी, लेकिन दबंग मनचलों ने परिजनों को जान से मारने की धमकी दे डाली। इससे परिजन डर गए और वहां से घर छोड़कर गांव गालंद में आकर किराए पर रहने लगे, लेकिन मनचले वहां आकर भी छात्रा को परेशान करने लगे। जब छात्रा स्कूल जाती तो उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करते हैं और बाद में फोन पर अश्लील बातें और गलियां देते हैं। इसकी जानकारी छात्रा काल्पनिक नाम पूजा ने अपने परिजनों को दी तो पिता ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन अब मनचलो से डरी सहमी छात्रा ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया है।हालांकि पिलखुवा पुलिस ने तत्प्रता दिखाते हुए एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है ओर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ