खुर्शीद खान
सुलतानपुर ।जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान सरकार महत्वाकांक्षी योजना उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले जनपद के 5 हजार 500 लघु एवं सीमांत कृषकों को प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा केन्द्रीय विद्यालय अमहट में 09 सितम्बर को पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित समारोह में फसल ऋण मोचन योजना से सम्बन्धित प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा।
डीएम और सीडीओ ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि फसल ऋण मोचन योजना से सम्बन्धित समारोह के आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दिये गये दायित्वों का कड़ाई से अनुपालन करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर मीडिया बन्धुओं के लिये अलग पत्रकार दीर्घा बनायी गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ