आरोपियों को शीघ्र न पकड़ा गया तो होगा आंदोलन
अखिलेश तिवारी
बलरामपुर । पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले व हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) ने केंद्र व प्रदेश सरकार से पत्रकारों के हित की रक्षा के लिए कानून बनाए जाने की मांग की है । तथा गत दिनों गोंडा के पत्रकार की निर्मम हत्या में शामिल आरोपियों की सीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रमुख सचिव गृह के नाम ज्ञापन उपजा के जिला महामंत्री अखिलेश्वर तिवारी के अगुवाई में जिलाधिकारी बलरामपुर राकेश कुमार मिश्र को सौंपा है । उपजा द्वारा दिए गए 4 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि यदि हत्या में शामिल सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार ना किया गया तो आंदोलन किया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन जनपद बलरामपुर के संरक्षक कमलेश त्रिपाठी ने बताया की पूरे प्रदेश व देश में आए दिन पत्रकारों की हत्याए हो की जा रही है तथा पत्रकारों पर हमला तो आम बात हो गया है । चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार जब सुरक्षित नहीं है तो फिर देश का आम नागरिक कैसे सुरक्षित महसूस कर सकता है । इस प्रकार की घटनाएं काफी चिंता का विषय है और इस पर केंद्र व राज्य सरकार को शीघ्र पहल करनी चाहिए । साथ ही ठोस कानून बनाकर पत्रकारों के हित की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है । देश विरोधी शक्तियां व भ्रष्टाचारी माफिया लगातार पत्रकारों पर हमले कर रहे हैं हत्याएं कर रहे हैं ताकि उनके काले कारनामों को उजागर ना किया जाए । परंतु उन्हें यह नहीं मालूम कि उनके इस कदम से पत्रकार भयभीत होने वाले नहीं हैं । उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों की लड़ाई के लिए हमेशा अग्रसर रहेगा । उन्होंने बताया कि जनपद गोण्डा के पत्रकार बृजानन्द तिवारी की गत दिनो बहराइच जिले के नानपारा थाना के अन्तर्गत गला घोट कर किये गये हत्याकांड के सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने तथा हत्या की खुलासा करने के लिए उत्तरप्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) बलरामपुर इकाई द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष जी सी श्रीवास्तव के निर्देश जिला महामंत्री अखिलेश्वर तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को एक ज्ञापन प्रमुख सचिव को संबोधित दिया गया। ज्ञापन में चार सूत्रीय मांग की गई है कि हत्या में शामिल सभी आरोपियो तत्काल गिरफ्तार किया जाय , घटना की पूरी जांच कराई जाय , घटना में मुख्य आरोपी पूर्व विधायक के लड़के को तत्काल गिरफ्तार किया जाये , पत्रकारो के ऊपर मानसिकता को दबा कर दहसत पैदा करने वाले को कड़ी सजा दिया जाय तथा घटना के समय मृतक की गाड़ी व पिस्तौल जहां से बरामद हुई है उसकी उच्च स्तरीय जांच करायी जाय। उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष जी सी श्रीवास्तव, संयोजक कमलेश त्रिपाठी, महामंत्री अखिलेश्वर तिवारी, उपाध्यक्ष रामकुमार मिश्र , के एल यादव , महेश त्रिपाठी, सुरेश कुमार त्रिपाठी, जितेन्द्र वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ