लखनऊ। लखनऊ के ऐशबाग में चल रही रामलीला में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे और कहा कि भगवान राम हम सब को शक्ति प्रदान करें कि हम देश के अंदर आतंकवाद, नक्सलवाद, अत्याचार किसी भी प्रकार की अराजकता और भ्रष्टाचार का बखूबी मुकाबला करें। रामायण पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशेष डाक टिकट जारी किया है, ये मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्रति हमारी सनातन आस्था का प्रतीक है। जब विदेशी आक्रांताओं से मध्य काल आतंकित था, उस वक्त गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना की। रामलीला का गांव-गांव में मंचन किया गया। आस्था से देश को कैसे जागृत किया गया, ये उत्तर भारत में मंचन होने वाली रामलीलाओं केउदाहरण से देखा जा सकता है। इसका श्रेय संत तुलसीदास को जाता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ये बातें ऐशबाग रामलीला परिसर में तीसरे दिन मंचन देखने केदौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा समेत भाजपा नेताओं केसाथ भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की आरती की। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग यहां की रामलीला को आगे बढ़ने में सहयोग देगा। रामलीला में सीएम को पाकर दर्शक उत्साहित दिखे और बारिश में डटे रहे। गौरतलब है कि पिछले साल यहां दशहरा पर पीएम नरेंद्र मोदी आए थे।
सीएम के धनुष-बाण थामते ही गूंजने लगा जय श्रीराम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को ऐशबाग रामलीला समिति के हरिश्चंद्र अग्रवाल, पं. आदित्य द्विवेदी ने बहुमूल्य धातुओं से बना धनुष-बाण, गदा, गौ, बहुमूल्य धातुओं से जड़ी राम चरित मानस और गोस्वामी तुलसीदास का चित्र भेंट किया गया। सीएम योगी के धनुष-बाण थामते ही पूरा परिसर जय श्रीराम से अगले करीब दो मिनट तक गूंजता रहा।
सीएम ने दशरथ-कैकेई संवाद देखा
सीएम योगी ने यहां कलाकारों केसाथ ग्रुप फोटो खिंचवाने के साथ ही रामलीला में दशरथ-कैकई का संवाद देखा। उनकेसामने ही कैकेई ने राम को वनवास और भरत को राज का संवाद भी बोला। श्री रामलीला समिति ऐशबाग के संरक्षक उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यहां की रामलीला प्रदेश की ऐतिहासिक रामलीलाओं में से एक है। हर साल एक खास थीम पर यहां रामलीला होती है, रावण दहन होता
रिमझिम बारिश में भी डटे रहे दर्शक
नगर की रामलीलाओं पर लगातार तीसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। मुख्यमंत्री के आने से ठीक पहले यहां बूंदाबांदी शुरू हुई तो उनके माइक से भाषण केदौरान भी बारिश-बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। इसके बावजूद लोग डटे रहे। ऐशबाग रामलीला के मंच सबसे पहले स्वाति साहू ग्रुप की ओर से माता काली की आराधना की नृत्य नाटिका दिखाई। रामलीला के मंचन में राम राज्याभिषेक, मंथरा-कैकेई संवाद, दशरथ विलाप का मंचन रिमझिम बारिश के बीच हुआ। सीएम योगी को देखने के लिये इलाकाई भाजपा कार्यकर्ता भी अगली पंक्तियों में जमे बैठे रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ