
बहराइच। प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए शासन द्वारा किये गए 29 आईपीएस के ट्रांसफ़रो की स्थानांतरण सूची में सुनील कुमार सक्सेना का नाम भी अंकित जा जिसके बाद जिले की कमान को एसपी जुगुल किशोर जी के के हाथों में आ गयी। नवागंतुक पुलिस कप्तान के ऊपर दो समुदायों के विशेष त्यौहारों को शकुशल निपटवाने की ज़िम्मेदारी जहाँ एक चुनौती की तरह है वही दूसरी ओर नवांगतुक एसपी द्वारा जिले को समझने से ही पूर्व कानून व्यवस्था के मद्दे नज़र ज़रूरी व ठोस कदम भी उठाना शुरू कर दिया। इण्डो-नेपाक बॉर्डर से सटे जिला बहराइच को प्रदेश में सेंसटिव जिले के रूप में जाना जाता दो समुदायो के बीच पड़ने वाले त्याहारों की चुनौती हर बार प्रशासन के माथे पर शिकन ले ही आती है। बीते 24 घण्टे में नवागन्तुक पुलिस कप्तान द्वारा पड़ोसी देश नेपाल के इण्डो बॉर्डर से सटे जिले बांके के एसपी व एसएसबी के साथ कानून व्यवस्था व बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने के साथ-साथ आने वाले त्योहार दुर्गा मूर्ति विसर्जन व मुहर्रम के पहले बॉर्डर एरिया से ही नकेल कसने की तैयारी करते हुवे एक चुस्त कानून व्यवस्था की शुरुवात की । वहीं रविवार को पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने तनिक भी देर न करते हुवे पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों संग प्रेस वार्ता कर आने वाले त्योहारों के मद्दे नज़र चर्चा करते हुवे पुलिस प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को साझा किया। जिसमे पुलिस कप्तान द्वारा ने बताया कि नवरात्रि व मोहर्रम एक साथ दोनी समुदायों के प्रति सदभाव प्रदर्शित करता है,यह दोनों वर्गों के लिए ज़रूरी है कि वह एक दूसरे के त्योहारों को शांति पूर्व प्रेम भाव से सम्पन्न करवाने में एक दूसरे की मदद करे।
क्या-क्या है सुरक्षा की दृष्टि से इंतजामात
नवागंतुक पुलिस कप्तान ने बताया कि जिले में दोनों त्योहारों को शांतिमय ढंग से सम्पन्न कराने के लिए व सुरक्षा की दृष्टी से 1 कम्पनी एसएसबी 1 प्लाटून पीएससी को उपद्रवियों से निपटने के लिए क्षेत्रिय भ्रमण पर त्योहारों के मद्देनजर तैनात किया गया है। साथ ही साथ 4667 लोगो को 50000-250000 ₹ तक कि राशि से बॉन्ड डाउन करवाया जा चुका है। इस बार क्षेत्रिय पुलिस टीम द्वारा सादी वर्दी में विसर्जन व मोहर्रम के जुलूस ओर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। उपद्रवियो को सबक सिखाने के लिए सादी वर्दी में गश्त करते जवान जुलूस व विसर्जन क्षेत्र में गिद्धों की तरह निगहबानी करते नज़र आएंगे।
भगवत गीता पढ़ते वायरल हुई फ़ोटो पर बोले एसपी
नवागन्तुक एसपी जुगुल किशोर के शोशल मीडिया पर वायरल हुई फ़ोटो के बारे में पत्रकारों के पूछने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया की शोशल मीडिया पर भगवत गीता पढ़ते हुवे वायरल हुई फ़ोटो दरअसल उनकी ही है वह फ़ोटो उन्हें श्री मदभगवत गीता के हिंदी अनुवाद हेतु 2012 में पुरिस्कृत करने के बाद ली गयी थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ