सांसद ने भण्डारे में लिया भाग, दुर्गा पाण्डालों में टेका मत्था
लालगंज / प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने शनिवार की देर रात तक रामपुरखास के विभिन्न अंचलों में दुर्गा पूजा पांडालों पर पहुंचकर मत्था टेका। सांसद प्रमोद तिवारी ने विभिन्न दुर्गा पूजा कमेटियों द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया। रेहुआ लालगंज के पूरे शिवावैश्य गांव में वह बजरंगबली मंदिर समिति द्वारा आयोजित विशाल भण्डारे में भी शामिल हुए। यहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि नफरत की राजनीति कभी भी टिकाऊ नहीं हुआ करती। हमारे धर्म तथा इन पर आधारित पूजा के पर्व हमें सदैव प्रेम तथा भाई चारे व सद्भाव के वातावरण को मजबूत बनाने का संदेश दिया करते हैं। दुर्गा पूजा महोत्सव से भी यही प्रेरणा मिलती है कि आतताई विचारधारा का अन्त करते हुए हमारा सामूहिक संघर्ष सफल हो। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से हर तबके को विकास तथा शान्ति एवं खुशहाली का सामाजिक तानाबाना प्रगति की अद्वितीय गाथा का निर्माण करता है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किसान कर्जमाफी को नाकाफी ठहराते हुए कहा कि सिर्फ सीमांत किसानों के अंशभर कर्जमाफी का भाजपा भले ही ढिंढोरा पीट रही है,पर यह कडवा सच है कि किसान को समय से बिजली और नहरों में पानी तक पहुंचा न पाने वाली योगी सरकार अभी भी किसानों का भला सोंचने तक में अक्षम है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि नोटबंदी के जरिए देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था जिस तरह से चरमरा उठी है, उससे आम आदमी मुसीबतें झेल रहा है। बकौल प्रमोद तिवारी नोटबंदी ने कालाधन को सफेद करने के लिए देश के पूंजीपतियों को जरुर मालामाल बना दिया है। श्री तिवारी ने रामपुरखास में जारी तरक्की की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यहां की जागरुक विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से जो भी विकास योजनाएं किसी भी सरकार ने स्वीकृत किया हो उसे हर कीमत पर गतिशीलता प्रदान रखी जायेगी। सभा की अध्यक्षता जयराम यादव व संचालन राम कृपाल यादव ने किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, पवन शुक्ल, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, दृगपाल यादव, इं0 सुनील पाण्डेय, संतराम यादव, हरिश्चन्द्र मौर्य, शैलेन्द्र सिंह बघेल, राम समुझ यादव, संदीप यादव, गुड्डू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। इसके पहले सांसद प्रमोद तिवारी ने बाबूगंज बाजार में आलोक सिंह तथा अवधेश सिंह के संयोजन में पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की और क्षेत्रीय ग्रामीण विकास में सहयोग का भरोसा दिलाया। श्री तिवारी ने लालगंज बाजार, डगरारा, रामगंज बाजार, दर्रा, राहाटीकर, रानीगंज कैथौला, रायपुर तियाई, इच्छाराम, रामपुर बावली, मदनगढ़, बेलहा आदि में दुर्गा पूजा पाण्डालों पर आयोजित जागरण कार्यक्रमों में भाग लिया। स्थानीय कैम्प कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर केडी मिश्रा, ज्ञानेन्द्र सिंह, जय सिंह, आशीष उपाध्याय, विजय सिंह, राजू सिंह, मुरलीधर तिवारी, पप्पू तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, सुधीर तिवारी, अवधेश पटेल, महमूद आलम, छोटेलाल सरोज, शिव बहादुर सरोज, बृजेश द्विवेदी, हृदय नारायण मिश्र, पप्पू जायसवाल, चन्द्र मौलि शुक्ल, सुनील त्रिपाठी, रवीन्द्र मिश्र, महंथ दुबे, राजू मिश्र, प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ