Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:उज्जवला का तोहफा पाकर मगन हुए लाभार्थी


लालगंज / प्रतापगढ़। सांगीपुर विकास खण्ड के रेहुआ लालगंज गांव में केन्द्र सरकार की योजना के तहत उज्जवला के तहत निःशुल्क गैस से लाभान्वित होने पर महिलाओं के चेहरे खिल उठे। इण्डियन गैस के बैनर तले शनिवार की शाम गांव के प्रधान महेन्द्र सिंह द्वारा डेढ़ दर्जन से अधिक गरीब पात्र लाभार्थियों को उज्जवला का तोहफा दिया गया। गांव की चमेला, फूला देवी, गुड़िया, रामरती व सरजू देवी समेत कई महिलाओं के चेहरे तब खिल उठे जब उन्हें उज्जवला का निःशुल्क कनेक्शन हासिल हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधान महेन्द्र सिंह ने कहा कि गांव को विकास का आदर्श माॅडल बनाते हुए गरीबों के लिए हर सुविधा पारदर्शिता से पहुंचाई जायेगी। कार्यक्रम का संचालन इण्डियन गैस के प्रोप्राइटर हरिशंकर ने किया। इस मौके पर विवेक, धीरेन्द्र, सुरेन्द्र, दिनेश, नन्हेलाल, शैलेन्द्र सिंह बघेल आदि रहे। उज्जवला से लाभान्वित होने पर ग्रामीण इस योजना को गरीब के घर की रोजी रोटी संचालन में सार्थक मदद ठहराते दिखे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे