लालगंज / प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के रायपुर तियाई मोड़ पर ट्रक की टक्कर से इनोवा सवार चुटहिलों के घायल होने को लेकर केस दर्ज किया गया है। जौनपुर जिले के किसुनपुर लाइन बाजार थाना निवासी लालचन्द्र यादव ने शनिवार की देर रात दी गई तहरीर में कहा है कि बीती 16 सितम्बर को वह लोग इनोवा कार से लखनऊ से जौनपुर जा रहे थे। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रायपुर तियाई नेशनल हाइवे पर अज्ञात ट्रक ने अचानक इनोवा में जोरदार टक्कर मार दिया। सुबह नौ बजे घटित दुर्घटना में कार में सवार ओम प्रकाश यादव तथा चालक सुरेन्द्र कुमार को गम्भीर चोटें आ गईं। तथा इनोवा कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। चुटहिलों का अभी भी एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक तीव्रगति से ट्रक चलाने व दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ