प्रतापगढ़।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के इदिलपुर गांव के मो0 अनवर की पत्नी नाजिया बानो षुक्रवार को कस्बा स्थित एक बैंक षाखा एटीएम से रूपये निकालने आयी थी। बैंक आफ इण्डिया के बगल एक एटीएम बूथ पर पीड़िता पहुंची तो उसके कार्ड से रूपया नहीं निकल रहा था। इस बीच दो अज्ञात युवक एटीएम बूथ पर पहंुचे और पीडिता को कार्ड मे खराबी का झांसा देकर उससे कार्ड ले लिया। और तीस हजार रूपये की निकासी कर चम्पत हो गयंे। पीड़िता ने इस बाबत स्थानीय कोतवाली मे लिखित तहरीर दी है। कोतवाल बालेन्दु गौतम का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ