कैम्प कार्यालय पर सुनी जनसमस्यायें, कार्यकर्ताओं से लिया योजनाओं मे पारदर्षिता की जानकारी
लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने षुक्रवार को स्थानीय कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान फरियादियो ने विधायक मोना से अपनी समस्यायें सुनाते हुये निराकरण कराये जाने को कहा। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने विभिन्न विभागों से जुडी समस्याओं के बाबत अफसरों से वार्ता कर समयबद्ध न्यायोचित समाधान की बात कही। इसके बाद विधायक आराधना मिश्रा मोना ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक मे क्षेत्र मे जारी विकास कार्यो की प्रगति तथा गुणवत्तता के बाबत भी जानकारी जुटायी। उन्होनें कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के साथ क्षेत्र मे बिजली तथा सड़क एवं पेयजल समेत स्वास्थ्य आदि विभागों से जुड़ी केन्द्रीय एवं राज्य निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्तता पर नजर रखने की भी बात कही।
विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुरखास मे विकास की योजनाये अनवरत तेजी के साथ जारी रहेगीं। और वह सांसद प्रमोद तिवारी की अगुवाई मे क्षेत्र मे अतिमहत्वाकांक्षी परियोजनाओं को पूर्ण कराने के साथ रामपुरखास को प्रदेष के विकास मानचित्र पर अव्वल बनाये रखने के अपने मिषन को पूरी ताकत से अमल मे लाये जाने मे सदैव तत्पर रहेगीं। उन्होनें यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास मे किसी भी प्रकार की बाधा को रंच मात्र जगह नही मिल सकेगी। विधायक मोना ने जनता के मान सम्मान की हर कीमत पर यहां हिफाजत किये जाने का भी पुरजोर संकल्प दोहराया। इसके बाद वह मनीपुर गांव पहंुची जहां हाल ही मे संस्कृत विद्वान पं0 दुर्गा प्रसाद तिवारी के निधन पर संवेदना जताते हुये परिजनों को ढ़ाढस बंधाया। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने क्षेत्र के एक दिनी दौरे के तहत रानीगंज कैथौला, रायपुर तियांई, वर्मा नगर, बेलहा, आदि गांवो मे जनसंपर्क भी किया। तथा गांवो व पुरवों तथा मजरों मे राजीव गांधी विद्युतीकरण अभियान की भी देखरेख की। विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ दौरे पर मौजूद एआईएमटी लखनऊ के निदेषक अम्बिका मिश्र ने भी रामपुरखास के विकास माॅडल मे तेजी लाये जाने पर रचनात्मक सुझाव रखे। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, राममिलन तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाष षुक्ल, केडी मिश्रा, सूबेदार देवेन्द्र सिंह, विन्ध्येवरी पटेल, महमूदआलम, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, सुनील त्रिपाठी, ददन सिंह, महन्थ दुबे, रामचंद्र तिवारी, आषीश उपाध्याय, पप्पू तिवारी, अजय षुक्ल गुडडू, छोटे सिंह, विकास मिश्र, षिवबहादुर सरोज, छोटे लाल सरोज, आलोक सिंह, रामचंद्र यादव, राजू पाण्डेय, हृदय नारायण मिश्र, बृजेष द्विवेदी, राजू सिंह, मुन्ना पाण्डेय आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ