Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैज़ाबाद:अयोध्या अकादमी में खेल का हुवा शकुशल समापन



वासुदेव यादव

अयोध्या। फैज़ाबाद:अयोध्या एकेडमी में हो रहे दो दिवसीय सीबीएसई सहोदय टूनामेंट के दूसरे दिन का पहला मैच अयोध्या एकेडमी ने महाराजा पब्लिक स्कूल को भारी अंको से पराजित कर सेमी फाइनल में जगह बनायी। तो वही अवध इण्टर नेशनल ने एफ पी एस को पराजित कर ट्राफी जीतने में कामयाब रहा। वही एफ पी एस उपविजेता टीम रही। 

     कार्यक्रम के अंत में समापन मैच तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम अयोध्या एकेडमी एवं टी टी एस के बीच हुआ।  जिसमें अयोध्या एकेडमी भारी अंकों के साथ जीत दर्ज कर त्रितीय ट्राफी जीतने में कामयाब रही। इस तरह फाइनल मैच में प्रथम स्थान अवध इण्टर नेशनल द्धितीय स्थान फैजाबाद पब्लिक स्कूल एवं त्रितीय स्थान अयोध्या एकेडमी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि अयोध्या कोतवाल अरविंद पाण्डेय कोतवाल अयोध्या का विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप तिवारी, कोषाध्यक्ष द्धिवीष्ठ द्धिवेदी एवं प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव ने सभी टीमों को ट्राफी प्रदान करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 
   इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं एवं समस्त विद्यालयी परिवार उपस्थित रहा। जिसमें गौरी द्धिवेदी, शिशिर मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, ज्योति यादव, खुशबू चतुर्वेदी गेम टीचर, हरिराम कुमार गेम टीचर, जितेंद्र पाण्डेय, श्याम शुक्ला, जीडी तिवारी, जितेंद्र प्रजापति, यश वर्मा, सुशील श्रीवास्तव व सौम्या पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे