अखिलेश तिवारी
शिक्षामित्र तिरंगा यात्रा का करना चाहते थे विरोध
बलरामपुर । जनपद में शिक्षामित्रों का आंदोलन आज भी जारी रहा । शिक्षामित्रों ने जिले में आज होने वाली भाजपा की तिरंगा यात्रा का विरोध करने का एलान किया था । जिसको देखते हुए प्रशासन ने बड़े ही चालाकी से शिक्षामित्रों को उसी स्थान पर नजर बंद कर दिया जहां पर वह एकत्रित होकर आंदोलन की रणनीति बना रहे थे ।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अगुवाई में जिले में तिरंगा यात्रा का आगमन होना था । शिक्षामित्र अपनी मांगों को लेकर भाजपा की तिरंगा यात्रा का विरोध करने का ऐलान कर चुके थे और उसी क्रम में जिला पंचायत परिसर में शिक्षामित्र एकत्रित हुए थे । जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सभी शिक्षा मित्रों को जिला पंचायत परिसर को ही अस्थाई जेल घोषित करके सभी शिक्षा मित्रों को नजर बंद कर दिया । जिन्हें बाद में कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत 50 हजार के निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया । एसडीएम सदर किशोर गुप्ता ने बताया की शांति भंग ना हो इसीलिए शिक्षामित्रों को हिरासत में लिया गया है और जिला पंचायत परिसर को अस्थाई जेल घोषित करके शिक्षा मित्रों को वहीँ रखा गया है । उन्होंने बताया कि कुल 609 शिक्षामित्रों को हिरासत में लिया गया । जिन्हें बाद में 50 हजार के निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया । शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष देव कुमार मिश्रा ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रशासन द्वारा शिक्षामित्रों का उत्पीड़न किए जाने का भी आरोप लगाया गया है । नेताओं का यह भी कहना है कि जब तक मांगे मानी ना गई तब तक आंदोलन जारी रहेगा । प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र मौजूद थे और अपनी मांगों को लेकर सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ