Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:भाजपा की तिरंगा यात्रा में शहीदों को किया गया नमन


अखिलेश तिवारी
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह दद्दन मिश्रा व जिला के चारों विधायक यात्रा में हुए सम्मिलित

बलरामपुर ।। राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई । यात्रा के दौरान सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वंदे मातरम भारत माता की जय का उद्घोष करते दिखाई दिए । भारतीय जनता पार्टी कहीं ना कहीं मिशन 2019 को लेकर तिरंगा यात्रा चला रही है । हालांकि भाजपा सांसद ने इस यात्रा को जन जागरण यात्रा बताया । जिला मुख्यालय पर पहुंचकर सांसद बृजभूषण सिंह व सांसद दद्दन मिश्र तथा जिले के चारों विधायकों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद व शहीद वीर विनय कायस्था की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा तुल्सीपर्क में आयोजित जन सभा को संबोधित किया ।
              जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर में जन्मे वीर विनय कायस्था आज ही के दिन 8 सितंबर 1965 को भारत पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तान में युद्ध करते समय शहीद हो गए थे । समाजसेवी आजाद सिंह ने बताया कि वीर विनय कायस्था के याद में जिला मुख्यालय के प्रमुख चौराहे पर उनकी मूर्ति की स्थापना की गई तथा चौराहे का नाम भी उन्हीं के नाम पर वीर विनय चौराहा रखा गया । वीर विनय कायस्था इंडियन आर्मी में सेकंड लेफ्टिनेंट इन चीफ थे और उन्होंने महज 21 साल 1 माह 6 दिन की आयु में जो वीरता दिखाई है उसे इतिहास भुला नहीं सकता । विनय कायस्था ने 1965  में भारत-पाक युद्ध के दौरान  अहम भूमिका निभाई थी  और पाकिस्तान पर फतह हासिल करते हुए  कई मील अंदर घुसकर  पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए थे  । पाकिस्तानी एयरवेज को  निशाना बनाते हुए  वह पाकिस्तान के फिल्लोरा नामक स्थान पर  अपने मशीनगन की आखिरी गोली तक लड़ते रहे  और लड़ते लड़ते ही शहीद भी हो गए । आज की तिरंगा यात्रा वीर विनय कायस्था के नाम समर्पित है । सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा की अमर शहीद वीर विनय कायस्था हमारे देश के गौरव हैं । नौजवानों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए । इंडियन आर्मी के सेकंड लेफ्टिनेंट इन चीफ के तौर पर भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने महज 21 साल एक माह की उम्र में जो बहादुरी दिखाई है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कई किलोमीटर अंदर घुस कर युद्ध करते-करते उन्होंने अपना बलिदान दिया । ऐसे वीर सपूतों को जितनी बार भी नमन किया जाए वह कम है । सांसद दद्दन मिश्रा ने विनय कायस्था को नमन किया तथा कहा कि ऐसे वीर सपूतों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब अपने देश के दुश्मनों का डटकर मुकाबला करते रहें और देश के विकास में बराबर की भागीदारी निभायें । भाजपा की तिरंगा यात्रा कही न कही मिशन 2019 के मद्देनजर की जा रही है । भाजपा अभी से 2019 की तैयारी में जुटी हुई है और उसी के तहत तिरंगा यात्रा के जरिए केंद्रीय योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचा कर भाजपा के पक्ष में फिजा बनाने का एक प्रयास है । चर्चा यह भी है कि तिरंगा यात्रा के दौरान स्थानीय तुलसी पार्क में कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया गया । जिसमें सांसद बृजभूषण शरण सिंह सांसद दद्दन मिश्र सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया । कार्यक्रम के दैरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
सम्मान या दिखावा

भाजपा की तिरंगा यात्रा के दौरान तिरंगे का जमकर मखौल उड़ाया गया । यात्रा में तिरंगा नाममात्र दिखाई दिया वही भाजपा के झंडे से पूरा कार्यक्रम पटा पड़ा था । तिरंगे के नाम पर भाजपाई अपना उल्लू सीधा करते दिखाई दिए । सत्ता के मद में चूर भाजपाइयों ने शहीद को भी नहीं बख्शा । मामला उस समय प्रकाश में आया जब तिरंगा यात्रा के दौरान शहीद चंद्र शेखर आजाद का माल्यार्पण किया जाना था । चंदशेखर आजाद पार्क में तिरंगा मात्र दो लगाए गए जबकि पार्क के चारों ओर भाजपा झंडे से रंग दिया गया । छोटे से पार्क की चारदीवारी पर 2 दर्जन से अधिक भाजपा के झंडे लगाए गए यहां तक की शहीद की प्रतिमा के ठीक ऊपर भाजपा का झंडा लगाया गया । सत्ता के मद में चूर भाजपाइयों को यह भी नहीं आभाष रहा है कि शहीद किसी एक पार्टी के नहीं होते । कहीं ना कहीं तिरंगा नाम का केवल उपयोग किया जा रहा है तिरंगा के आंड में भाजपा का प्रचार चल रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे