Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न


राकेश गिरी 
बस्ती  । मण्डलायुक्त  दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। इस बैठक में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा निर्धारित नये प्रारूप जिसमें 62 सूत्रीय कार्यक्रम है, इस पर समीक्षा किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा बिन्दुवार कार्यांे की समीक्षा किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन के नये प्रारूप पर अपने-अपने विभागीय कार्यो की रिपोर्ट पे्रषित किया जाय। तीनो जनपदों के लिए वरिष्ठ अधिकारी, नोडल अधिकारी के रूप में नामित किए गये है। मुख्य रूप से सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याण, विकास, चिकित्सा, शिक्षा, निर्माण कार्यो का समय से पालन की आवश्यकता है। शासन के निर्देश है कि सभी प्राथमिक स्कूलों में खाद्य एवं डेªस वितरित किए जाय तथा अस्पतालों में 281 दवाई की सूची होनी चाहिए पर सिद्धार्थ नगर के निरीक्षण में अस्पताल की सूची में केवल 106 दवाईया दर्ज पायी गयी तथा स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति भी कम थी। समीक्षा मे शासन के निर्धारित नये प्रारूपों में दवा की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवा की स्थिति एवं उनमें तेल की आपूर्ति, अन्धता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, अधूरे निर्माण कार्यो की प्रगति, राज्य एवं 14वाॅ वित्त आयोग के धनराशि का व्यय विवरण, छात्रवृत्ति, पेंशन योजना, 181 महिला हेल्प लाइन, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, राष्ट्रीय पेयजल योजना, राष्ट्रीय  खाद्य सुरक्षा योजना, भारत स्वच्छ मिशन, किताब एवं यूनिर्फाम का वितरण, छात्रों का नामांकन, विद्युत आपूर्ति, ग्रामो का उर्जीकरण, पारदर्शी किसान सेवा योजना, श्रण माफी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृक्षारोपण आदि कार्यो की समीक्षा बिन्दुवार किया गया। इसमें पाया गया कि जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, अन्धता निवारण कार्यो में तेजी लाने की आवश्यकता है। मण्डलायुक्त द्वारा महिला हेल्प लाइन 181, मनरेगा की स्थिति, मनरेगा में मजदूरों का भुगतान एवं उनके कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण पेयजल कार्यक्रमों आदि में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। राशन कार्डो का सत्यापन तथा लोक निर्माण विभाग के 173 सड़को पर कार्य प्रारम्भ किए जाने है। इन सड़को पर ई-टेंडरिंग से टेंडर मंगाकर शीध्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये। राम जानकी मार्ग में पीडब्लूडी द्वारा गलत कार्य कराये जाने तथा इसके भुगतान के मामले आने पर इसके सत्यापन के निर्देश दिये गये क्योकि यह मार्ग राष्ट्रीय मार्ग में शामिल करने की प्रक्रिया में है। विकास कार्यो एवं निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने तथा नगरी क्षेत्र में कूडा प्रबन्धन में समुचित कार्य करने के निर्देश दिये गये है। स्कूलों में यूनिफार्म एवं किताबों के वितरण छात्रो का नामांकन का सत्यापन करने तथा गन्ना भुगतान के कार्यो में तेजी के निर्देश दिये गये। मण्डल में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर ढंग से बनाने हेतु खराब ट्रांसफार्मरों के परिर्वतन करने के कार्यवाही करने की निर्देश दिये है।
ऋण माफी योजना के लिए पूरे मण्डल में 430 स्थान चिन्हित किए गये है जहा पर प्रचार सामाग्री कृषि एवं बैंको को उपलब्ध करा दिया गया है। इस हेतु सूचना विभाग द्वारा सभी जनपदों में होर्डिंग लगा दिये गये है तथा बैनर कृषि एवं बैंक विभागो को उपलब्ध करा दिये गये है। मण्डल में प्रथम चरण की ऋण मोचन योजना जनपद बस्ती एवं सिद्धार्थ नगर में अपने-अपने जनपद के प्रभारी मंत्रियों की अध्यक्ष्ता में दिनाॅक 11सितम्बर को तथा जनपद संतकबीर नगर में वहाॅ के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में दिनाॅक 10 सितम्बर को जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयेाजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सभी विभागों के समन्वय से सफल बनाने हेतु निर्देश दिया गया है।  इस बैठक में जिलाधिकारी बस्ती  अरविन्द कुमार सिंह, जिलाधिकारी संतकबीर नगर  मार्कण्ये शाही, मुख्य विकास अधिकारी बस्ती अरविन्द कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी संतकबीर नगर  हाकिम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थ नगर  अनिल कुमार मिश्र, सहित अनेक मण्डलीय अधिकारी, संयुक्त निदेशकगण, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या  एनएन राय, उप निदेशक सूचना डाॅ0 मुरलीधर ंिसह अनेक मण्डलीय अधिकारी, मण्डलीय अभियान्ता आदि उपस्थित थे। बैठक के प्रारम्भ में संयुक्त विकास आयुक्त तेज प्रताप मिश्र में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया तथा राजस्व का विवरण अपर आयुक्त प्रशासन  राजा राम ने प्रस्तुत किया तथा बस्ती जनपद का विवरण मुख्य विकास अधिकारी  अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बिन्दुवार प्रस्तुत किया। इस बैठक में विद्युत, पीडब्लूडी, आरईएस, जलनिगम आदि विभागों के अधीक्षण/अधिशाषी अभियन्ता एवं मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे