बस्ती:धूम-धाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती




राकेश गिरी 
बस्ती ।  जगत के निर्माता भगवान विश्वकर्मा की जयंती जनपद में धूम-धाम से मनाई गई। आई टी आई बस्ती कृष्ण धर्मेंद्र आई टी आई प्रशिक्षण केंद्र सोनुपार सहित तमाम जगह विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान विभिन्न कारखानों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों द्वारा गोष्ठी आदि का आयोजन भी किया गया।
अमहट घाट स्थित विष्वकर्मा मंदिर पर सदर विधायक दयाराम चौधरी, आरटीओ सुरेषचंद्र विष्वकर्मा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी बृजेष विष्वकर्मा आदि ने भगवान विष्वकर्मा की पूजा अर्चाना किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने