Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज ब्लाक मे प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज


प्रतापगढ़। आगामी बीस सितम्बर को लालगंज ब्लाक मे प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रशासनिक कवायद रविवार को तेजी पर आ पहुंची। जिले के एडीएम सोमदत्त मौर्य ने स्थानीय प्रशासनिक अफसरों के साथ ब्लाक परिसर मे अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई की तैयारियों का औचक जायजा लिया। एडीएम ने प्रशासनिक अधिकारियो ंको प्रबंधों के बाबत ऐहतियाती निर्देश भी दिये। एडीएम के साथ मौजूद एसडीएम कोमल यादव, सीओ रमाकांत यादव, एवं तहसीलदार ओम प्रकाश पाण्डेय ने सभागार का भी निरीक्षण कर अविश्वास प्रस्ताव पर प्रक्रिया को भी जाना समझा। गौरतलब है कि आगामी बीस सितम्बर को क्षेत्र पंचायत प्रमुख रमेश प्रताप सिंह के खिलाफ सदस्यो ंद्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई प्रशासन सम्पन्न कराने की मशक्कत मे शनिवार से ही लगा है। प्रशासनिक तैयारियों के  बाबत बीस सितम्बर को ब्लाक एरिया से जुड़े लालगंज कालाकांकर हाईवे को पुलिस द्वारा सील रखा जायेगा। सदस्यों का प्रवेश मुख्य द्वार से होगा। और पूर्वान्ह ग्यारह बजे से अविश्वास प्रस्ताव बैठक मे बहस शुरू होगी। आवश्यकता पड़ने पर मतदान के बाद सदस्य मत का प्रयोग कर जलनिगम छोर पर द्वितीय गेट से कैम्पस से बाहर निकलेगें। सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन ने तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय को चुनाव अधिकारी नामित किया है। इधर अविश्वास प्रस्ताव के मात्र दो दिन अवशेष होने को लेकर दोनों तरफ से सदस्यों को अपने पाले मे करने के लिये जोरदार कवायद भी तेज हो उठी है। दोनों खेमे के धुरन्धर बाजी को अपने हाथ मे करने के लिये संपर्क अभियान मे दिनरात अब डटे दिखने लगे है। रविवार को अवकाश का दिन होने के बावजूद एडीएम और एसडीएम समेत आलाअफसरों ने ब्लाक मुख्यालय पर तैयारियों को लेकर जमकर मशक्कत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे