राकेश गिरी
बस्ती । बी एच यू में छात्राओ पर हुऎ लाठी चार्ज के विरोध मे शहीद भगत सिंह पार्क रोडवेज तिराहे पर वी इन्डियन फाउंडेशन और जन संघर्ष मोर्चा के सयुंक्त तत्वावधान में प्रतिरोध सभा किया गया। जिसकी अध्यक्षता के० एन० शुक्ल ने किया।
वक्ताओं ने BHU में छात्राओ के साथ छेड़ छाड़ के विरोध में हुए लाठी चार्ज की निन्दा किया। वक्ताओं ने VC द्वारा सुरक्षा के जायज़ मांग पर विचार करना तो दूर वार्ता को भी तैयार नहीं हुआ। उल्टा छात्राओं को लाठी से पिटवाया गया। कार्यक्रम में सतीश सिंह, सुशील त्रिपाठी, राम अशिष, अभय लाल, अनिल सिंह, राकेश कुमार, सुजीत चौधरी, जय राज, गोविन्द, राजेश मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ