सत्येन्द्र खरे
कौशांबी : कामगारों को उनका हक मिले। इसके लिए सभी सरकार को प्रयास करना होगा। रविवार को लोक मजदूर सभा की मंडलीय समीक्षा बैठक सिराथू तहसील के सैनी में हुई। जिसमें मजदूरों के हक को लेकर चर्चा की गई।
संगठन के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार अलखनंद ने कहा कि प्रदेश में मजदूरों की स्थित बेहद खराब है। सरकार उनको लेकर कोई ऐसे पहल नहीं कर रही। जिससे मजदूरों को सीधे लाभ हो सके। उनके कल्याण के लिए बने सरकारी विभाग केवल चंद लोगों के पास तक सिमट कर रह गए है। सरकार की ओर से नियम है कि हर बड़े काम को करने के लिए लगाए गए मजदूरों को पंजियन हो। ईंट भट्ठा, सरकारी ठेका व अन्य काम को करने वाले मजदूर उपेक्षा के शिकार हैं। समीक्षा बैठक में कौशांबी के साथ ही इलाहाबाद, प्रतापगढ़ व फतेहपुर जिलाध्यक्षों ने अपने जिले की स्थित स्पष्ट करते हुए मजदूरों के लिए 350 रुपये की मजदूरी तय करने को लेकर सरकार से पहल की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनूप कुमार दिवाकर, उपाध्यक्ष, मो. कलीम हासिम, महासचिव राजेश कुमार, रमेश कुमार, उत्तम सिंह पटेल, राम आसरे, धरम सिंह, अकाश श्रीवास्तव, मौ. सैफ खान, हनुमान प्रासद, साजन कुमार, गुलाब सिंह, मो. जमील आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ