खुर्शीद खान
सुलतानपुर। जिला अस्पताल में आशाबहू के जरिए घूस का पैसा लिया जा रहा है ।चाहे जन्म प्रमाण पत्र बनवाना हो या अल्ट्रासाउंड करवाना हो ।कई मामलों में आशा बहुएं कमाई का जरिया बन गई है। सुदूरवर्ती गांव की महिला मरीज जब किसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इनके फेर में पड़ती हैं तो उन्हें आशा बहू को आने-जाने के किराए के नाम पर और अस्पताल में बिना लाइन लगे सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आशा बहू को पैसा दिया जाता ह।यह पैसा अल्ट्रासाउंड में बैठे बैठक शिक्षाकर्मी और जन्म प्रमाण पत्र के लिए ओझा बाबू से संपर्क करना पड़ता है। पहले बीस से तीस रुपए जन्म प्रमाण पत्र के लिए लिया जाता था लेकिन अब पचास रुपये लेने लगे ।आशा बहुओं को कम रियायत पर प्रमाण पत्र दे दिया जाता है। वही अल्ट्रासाउंड में 100₹रुपए जमा कर वहां तैनात चिकित्साकर्मी रोज हजारों की मलाई काट रहे हैं ।गलती से यदि किसी महिला मरीज ने पुरुष की पर्ची कटाई है तो उसेसे भी 100 रुपए लिया जाता है ।कहना मुनासिब होगा कि योगीराज में चिकित्साकर्मियों की ढिठाई और बढ़ गई है ।अभी दो माह पूर्व ही सूबे के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जमीनी हकीकत को अंदाजे बिना दौरा कर चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ