Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कौशाम्बी :फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चेहरे खिले



सत्येन्द्र खरे 
कौशाम्बी :उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फसल ऋण मोचन योजना के तहत  प्रभारी मंत्री दुग्ध, विकास, संस्कृति, धमार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज, उत्तर प्रदेश  लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि ओसा मंडी में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को फसल ऋण मोचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। आयोजित कार्यक्रम में कुल लगभग 5000 किसानें को फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसमें चिन्हित 30 किसानों को  प्रभारी मंत्री ने स्वयं प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में  प्रभारी मंत्री श्री चौधरी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार किसानों की खुशहाली एवं उन्नति के लिए कृत संकल्प है। उन्होने कहा कि किसानों की खुशहाली से ही भारत देश खुशहाल होगा।  प्रधानमंत्री जी ने किसानों की खुशहाली एवं उन्नति के लिए ही 2022 तक उनकी आय को दोगुना करने का संकल्प लिया है। हम सभी को मिलकर  प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के इस संकल्प को पूरा करने के लिए आगे बढ़कर किसानों की सहायता एवं उनके हित में कार्य करना हेगा। उन्होने कहा कि सबका साथ एवं सबका विकास की संकल्पना से ही देश को विकास के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाया जा सकता है। उन्होने कहा कि किसानों को आगे बढ़ने के लिए ही ऋण मोचन की योजना लागू की गयी है। उन्होने कहा कि किसानो की स्थिति को दिन प्रतिदिन उन्नति करने के लिए सरकार कृत संकल्प है। उन्होने कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा फसलों की लागत में कमी लाने की व्यवस्था की जा रही है। कहा कि किसानों की स्थिति को सुढृढ करने के लिए सरकार द्वारा सिंचाई हेतु सि्ंप्रकल मशीनों पर 90 फीसदी छूट की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है। उन्होने कहा कि किसानो की उपज का अच्छा मूल्य मिले इसके लिए सरकार के द्वारा किसानो की उपज को सीधे खरीद कर तथा उनके अनाज के मूल्य को सीधे उनके खाते में भेजे जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा किसानो का रिकार्ड गेहूं की खरीद करके उनके पैसे को उनके बैंक खाते में अंतरित कर दिया गया है। इसी तरह धान की फसलों के लिए भी सरकार के द्वारा क्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए ही सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिचाई योजना, दुर्घटना बीमा योजना, चिकित्सीय सुविधा बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं को लागू किया गया है, जिससे कि किसानों को जब भी किसी प्राकृतिक आपदा से नुकसान हो तो उनके नुकसान की भरपाई बीमा योजना के द्वारा की जा सके। 
प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए कृषि को विकास का आधार बनाये जाने के निमित्त लोक कल्याण संकल्प पत्र में की गयी उद्घोषणा की प्रतिपूर्ति के उद्देश्य से लघु एवं सीमान्त किसानों के उन्नयन एवं उनके सत्त विकास के लिए उनके फसली ऋण के मोचन का निर्णय लिया गया। फसली ऋण मोचन योजना का स्वरूप, किसानो की पात्रता, कियान्वयन की रूपरेखा, हितधारको के रूप में कृषि विभाग, संस्थागत वित्त विभाग, राजस्व विभाग, एनआईसी, ऋण प्रदाता संस्थाये आदि की भूमिका एवं दायित्व तथा शिकायत निवारण प्रणाली के दिशा निर्देशन का समावेश करते हुए जिला स्तर पर समितियों का गठन किया गया जिनके माध्यम से पात्र लाभार्थी किसानों का चयन करते हुए उनको लाभान्वित कराये जाने की प्रक्रिया शुरू है। उन्हांने कहा कि इस योजना से मा0 प्रधानमंत्री जी के 2022 तक किसानो की आय दोगुना करने के विजन प्राप्त करने में एक सार्थक कदम सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी लघु एंव सीमान्त किसानों के दिनांक 31 मार्च 2016 तक लिए गये फसली ऋणों के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2016-17 में उनके द्वारा किये गये प्रति भुगतान को समायोजित करने के उपरान्त अवशेष धन की धनराशि 1 लाख की सीमा तक मोचन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। 

 प्रभारी मत्री जी ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा किसानों के ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम की सराहना 

 प्रभारी मत्री जी ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा किसानों के ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम की सराहना की, तथा कहा कि युवा जिलाधिकारी विकास के लिए तेजी से कार्य कर रहे है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने फसल ऋण मोचन योजना कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद कौशाम्बी में इस योजना से आच्छादित होने वाले कुल 36821 किसानो ंको चिन्हित किया गया है, जिनमें से प्रथम चरण में पात्र लाभार्थियों की संख्या 8383 है। इस कार्यक्रम में लगभग 5000 किसानों को फसल ऋण मोचन का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि जो लोग योजना के अन्तर्गत आ रहे है उन सभी को चरणबद्ध तरीके से लाभान्वित कराया जायेगा। उन्होने किसानो से कहा कि जो लोग अभी तक अपने खाते को आधार से लिंक नहीं कराये है वे तत्काल आधार लिंक कराते हुए अन्य आवश्यक शर्तो को शीघ्रातिशीघ्र योजना का लाभ उठायें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में  सांसद श्री विनोद सोनकर ने केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि यह सरकार जिस समय बैंको में खाता खुलवाया था उसका आशय था किसानों को सीधे धन मिल,े बिचौलियों का खात्मा हो, आज सरकार किसानों के खाते में ऋण मोचन का धन सीधे भेज रही है। चायल विधायक  संजय गुप्ता ने कहा कि कम समय में सरकार की तमाम उपलब्धियां है इस जनपद में भरवारी जैसे व्यापारिक केन्द्र को नगर पालिका का दर्जा मिला। सिराथू विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने कहा कि इस जनपद में शीघ्र ही सभी सड़के दुरूस्त हो जायेंगी। किसानो के लिए आज का दिन गौरवशाली है क्योंकि इतने बड़े समूह में आज इस कार्यक्रम में उनको ऋण मोचन का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष  अनामिका िंसह, जिला अध्यक्ष रमेश पासी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी  डीके दोहरे ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय, संयुक्त कृषि निदेशक, उप निदेशक कृषि सत्येन्द्र सिंह चौहान के साथ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। मंच पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  पुष्पा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष  उदयन सिंह,  यशपाल केसरी, अनीता त्रिपाठी,  राजेन्द्र कुमार पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों सहित हजारो किसान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे