Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती: कृषि विज्ञान केन्द्र में न्यू इण्डिया मंथन कार्यक्रम का हुवा आयोजन




राकेश गिरी 
बस्ती: जनपद के कृषि विज्ञान केन्द्र बंजरिया में संकल्प से सिद्धी न्यू इण्डिया मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही नें कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। किसान मेले में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। किसानों ने कृषि सम्बंधित स्टाल लगाया। कृषि मंत्री शाही ने कहा की प्रधानमंत्री ने जो न्यू इण्डिया मंथन का विचार दिया है उसी के क्रियानवयन के लिए संकल्प से सिद्धी का आयोजन किया गया है। इस के पीछे का भाव है की 2022 तक किसानों की आय दो गुनी हो जाए। कृषि में हमारा किसान ऐसी तकनीक, उपकरण, बीज का इस्तेमाल करें जिससे किसानों का उत्पादन बढ़े। किसान जमीन के स्वास्थ्य के हिसाब से उर्वरर्कों का इस्तेमाल करके लागत को कम करें और उत्पादन को बढ़ाएं। यहां इस कार्यक्रम के जरिए किसानों की लागत कम करके पैदावार बढ़ाने की जानकारी दी जा रही है,जिससे किसानों की लागत कम हो और आमदनी ज्यादा हो। वही किसानों के 24 पैसे 400 रुपये माफी के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा की यह बात सही नही है सभी के कर्ज माफ हुए है आप लोग गलत प्रचार कर रहे है


इस अवसर पर आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्व विद्यालय कुमारगंज, फैजाबाद के कुलपति प्रो0 अख्तर हबीब ने अपने सम्बोधन में कृषि विज्ञान केन्द्रो को और अधिक विकसित बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील करते हुए उच्च गुणवत्तायुक्त तकनीको को विकसित करने और उन्हें किसानों तक पहुचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विभिन्न कृषि वैज्ञानिको ने उपस्थित किसानों को उन्नत कृषि तकनीक को विभिन्न फसलों में इस्तेमाल किए जाने संबंधी गुर बताये तथा जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा  पवन कसौधन, जनप्रतिनिधि के0के0 सिंह, राणा दिनेश प्रताप सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक डाॅ0 ओ0पी0 सिंह, संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एंव प्रशिक्षण केन्द्र डाॅ0 आर0के0 तोमर, जिला कृषि अधिकारी  सतीश चन्द्र पाठक, कृषि वैज्ञानिक डाॅ0 एस0एन0 सिंह, डाॅ0 राधवेन्द्र सिंह सहित अन्य कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारीगण सहित हजारों की संख्या में प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे