राकेश गिरी
बस्ती। छः महीने का कार्यकाल पूरा कर चुकी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार श्वेत पत्र जारी कर अपनी पीठ थपथपा रही है। जबकि सरकार बनने के बाद प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती, छिनैती, बलात्कार की घटनायें बढ़ी हैं। किसान परेशान हैं, नौजवान बेरोजगारी के कारण अस्थिरता का जीवन जी रहे हैं, शिक्षा का स्तर गिरा है, अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवायें महज दिखावा बनकर रह गयी हैं, ऐसे में श्वेत पत्र जारी कर सुशासन की झूठी तस्वीर पेश करना जनता के साथ क्रूर मजाक है। यह बातें कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहीं।
मीडिया को जारी बयान में प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कि कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ छल करने वाली सरकार कदम कदम पर आम नागरिकों की गाढी कमाई लूट रही है। आम जनता को एक ओर जहां गुण्डे और बदमाश लूट रहे हैं वहीं केन्द्र की मोदी सरकार तरह तरह के तरीके अपनाकर बैंकों के जरिये आम जनता की जेबों पर डाका डाल रही हैं। पूरे प्रदेश में सड़कं बदहाल हैं, डाक्टरों के अभाव में चिकिसा निजी हाथों में चली जा रही है, 18 से 20 घण्टे बिजली देने का वादा कर सत्ता में आयी सरकार के कार्यकाल में बिजली की आपूर्ति को लेकर हाहाकार मचा हैं। रात को सड़कों पर घूमकर रात बिताते हैं।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि बस्ती के बंजरिया स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर किसानों को कृषि मेले के नाम पर बुलाया गया लेकिन यह कार्यक्रम किसानों के लिये कम भाजपा के लिये ज्यादा उपयोगी साबित हुआ। संकल्प से सिद्धि न्यू इण्डिया मंथन पूरे कार्यक्रम में छाया रहा, बैनर पर कहीं किसान मेले का जिक्र नही था। इस तरह विभिन्न आयोजनों के जरिये खुलेआम सरकार बजट का बंदरबांट किया जा रहा है। उन्होने कहा भाजपा के सरकारें झूठ बोलना बंद करें और यदि नही करेंगी तो गांव गांव पुहंच रहे कांग्रेसजन सरकार के झूठ का खुलासा करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ