Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:अमहट पुल निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक सर्वदलीय धरना जारी


राकेश गिरी 
बस्ती । अमहट पुल निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक सर्वदलीय धरना तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव सुरेन्द्र उर्फ छोटे सिंह के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर विजय विक्रम आर्य, फूलचन्द्र श्रीवास्तव, संतराम आर्य, शिरोमणि पाल, चन्द्रबदन सिंह पर बैठे। 
 धरने को पूर्व मंत्री प्रेमा मिश्रा, पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, सपा नेता महेन्द्रनाथ यादव, का. के.के. तिवारी, अखण्ड सिंह, अनिल सिंह, अली अहमद, निजामुद्दीन, राघवेन्द्र सिंह, चन्द्रिका यादव, रामशंकर निराला, महंथ यादव, सुरेश यादव, राजेश यादव, युसुफ बस्तवी, जमील अहमद,  आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि लगातार तीन दिनों से अमहट पुल निर्माण की मांग को लेकर सर्वदलीय धरना प्रदर्शन जारी है किन्तु जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुये है। वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन को स्थिति स्पष्ट करना चाहिये कि अमहट पुल निर्माण कार्य आखिर कब शुरू होगा।  मांग किया कि सरकार जनता की आवाज को सुने और अमहट पुल का शीघ्र निर्माण शुरू कराया जाय। 
पुल निर्माण की मांग को लेकर जारी क्रमिक धरने में बुधवार को कक्कू शुक्ल, हैदर अली, राजाराम मुंशी, वृजेन्द्र जायसवाल, मो. कलाम, राजेश अग्रहरि, जामवन्त यादव, रामजतन यादव, घनश्याम यादव, राम कुमार यादव, पप्पू उपाध्याय, रामभेज यादव, मो. कैश, पन्नालाल यादव, हरिकेश, दुर्गेश यादव, राहुल यादव, डब्बू यादव,  के साथ ही विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे