राकेश गिरी
बस्ती । होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक एवं जिलाचिकित्सालय बस्ती के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा को उनके योगदान के लिये बेंगलूर में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन में सम्मानित किया गया। डा. वर्मा द्वारा प्रस्तुत हेपेटाइटिस बी पर केन्द्रित शोध पत्र को भी सराहना मिली।
कर्नाटका क्वालीफाइड होम्योपैथिक एसोसिएशन बंगलूर आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन में गंभीर बीमारियों में होम्योपैथ द्वारा उपचार पर विचार किया गया। केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीपद यसो नाइक ने डा. वी.के. वर्मा को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।
रिसर्च सोसायटी आफ होम्योपैथी इण्डिया के जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा को सम्मानित किये जाने पर प्राचार्य डा. मनोज मिश्र, डा. नरेन्द्र, डा. अजय श्रीवास्तव, डा. जे.पी. चौधरी, डा. राजेश चौधरी, डा. आर.एन. चौधरी, डा. वी.वी. मिश्र, डा. वीरेन्द्र त्रिपाठी, डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी, डा. जुनेद अहमद, डा. एस.सी. वर्मा, डा. सतीश चौधरी, डा. एन.के. सिंह गौतम, डा. ईश्वर सहाय, डा. एस.के. श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ