खुर्शीद खान
सुलतानपुर ।वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत आज कादीपुर तहसील अन्तर्गत संत तुलसीदास पी.जी.कालेज में समारोह आयोजित कर विधायक राजेश गौतम एवं जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने 2005 लाभार्थियों को 12 करोड़ 66 लाख फसल ऋण मोचन सम्बन्धी प्रमाण -पत्र वितरित किया। प्रारम्भ में दीपप्रज्जवलित कर तथा सरस्वती जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह का शुभारम्भ हुआ।
सरकार का संकल्प सबका साथ सबका विकास है: विधायक
समारोह को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ने कहा कि वर्तमान सरकार ने चुनाव पूर्व किये गये अपने संकल्प पत्र के अनुसार लघु एवं सीमांत कृषकों का एक लाख रूपये तक का फसल ऋण मोचन कर अपने संकल्प को पूरा किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार का संकल्प सबका साथ सबका विकास है। वर्तमान केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का हर कदम किसानों के साथ है तथा किसानों की उन्नति के लिये उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना एक वरदान के रूप में सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की लगभग 70 प्रतिशत जनसंख्या प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से कृषि एवं सहवर्ती क्षेत्रों पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि कादीपुर विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिये वे हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। समारोह की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना का जनपद में प्राथमिकता पर क्रियान्वयन किया गया। योजना के क्रियान्वयन में अधिकारियों तथा बैंको का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि जनपद के 71736 लघु एवं सीमांत कृषकों का चिन्हांकन किया गया है। जिन पर 300 करोड़ का फसल ऋण का भुगतान बकाया था। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 20609 किसानों को लाभान्वित किया गया है। द्वितीय चरण का कार्य भी सितम्बर माह के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
योजना के क्रियान्वयन में पूरी तरह पारदर्शिता वरती गयी है: डी.एम
जिलाधिकारी ने कहा कि फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत किसानों को जो लाभ दिया जा रहा है, उस पर उनका अधिकार है और उन्हें सम्मान स्वरूप यह प्रमाणपत्र प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में पूरी तरह पारदर्शिता वरती गयी। उन्होंने कहा कि जिन किसान भाईयों ने अभी तक अपने आधार को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है, वे यथाशीद्य्र बैंकों से सम्पर्क कर खाते को आधार से लिंक करा लें, जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके।
प्रारम्भ में उपजिलाधिकारी कादीपुर मोतीलाल सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि कादीपुर तहसील के 6863 लघु एवं सीमांत कृषकों का 38 करोड़ रूपये का फसल ऋण मोचन प्रथम चरण में किया गया है। आज इस शिविर में 2005 किसानों को 12 करोड़ 66 लाख रूपये का फसल ऋण मोचन प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) अमरनाथ राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सी.वी.एन. त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख कादीपुर श्रवण कुमार मिश्र, विद्यालय के प्राचार्य डॉ.अब्दुल रसीद, एल.डी.एम. शैलेन्द्र कुमार, उपनिदेशक कृषि शैलेन्द्र शाही, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार वर्मा, सिविल जज कादीपुर, क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला, तहसीलदार रामचन्द्र सरोज, खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर उमा गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कादीपुर तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, मीडिया बन्धु व किसान भाई उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्यामचन्द्र श्रीवास्तव ने किया। मंच पर 11 लाभार्थियों को विधायक तथा जिलाधिकारी ने एवं शेष लाभार्थियों को पंक्ति प्रभारियों द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ