Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:मोहम्मदपुर खजुही में लाखों की चोरी


चोरों ने सीढ़ी लगा कर घटना को दिया अंजाम
अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:मवई थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर खजुही मजरे संडवा में शुक्रवार की रात को चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाते हुये घर में रखे लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात तथा नकदी लेकर फरार हो गये ग्राम मोहम्मदपुर खजुही के राम सिंह दिल्ली में रहते है घर में उनका परिवार रहता है शुक्रवार की रात  को घर के लोग खाना खाकर छत पर सो गये चोर कुछ दूरी पर एक मकान के बाहर रखी सीढ़ी को उठा लाये और राम सिंह के मकान के पूरब दीवाल में लगा कर छत पर चढ़ गये तथा जीना के सहारे मकान के अन्दर पहुँच गये और कमरों में लगे तालों को तोड़ डाला और कमरों में पहुँच कर एक एक बख्शे का ताला तोड़ कर खंगालना शुरू किया बख्शों में रखे सोने चांदी के जेवर लेकर बाहर का दरवाजा खोलकर फरार हो गये चोर मकान से थोड़ी दूर स्थित अताउल्ला खाँ की आम के बाग में तीन सूट केश खाली करके छोड़ गये थे शनिवार को प्रातः जब घर वाले सो करके उठे जब मकान के अन्दर दाखिल हुये तो देखा कि कमरों का ताला टूटे हुये थे कमरों के अन्दर रखे बख्शों का सामान बिखरे हुये पड़े थे राम सिंह का लड़का हरदेव सिंह ने बताया कि चोर चांदी का कड़ा चांदी का लच्छा चांदी की पावजेब सोने का गले का हार सोने का कान का बाला चांदी की चूड़ी चांदी का दस बन्द चांदी का एक सेट अंगूठी का सोने की झुमकी पांच जोड़ चांदी की पायल सोने की पांच अंगूठी चांदी की 15 अंगूठी सोने के पांच झाला सोने के आठ बुंदा तीन सोने की नथुनी चांदी की बिछिया दो जोड़ सोने के दो टप चांदी की करधनी दो सब्जा सोने के चांदी के दो बाला तथा 13 हजार रुपये की नकदी उठा ले गये ।हरदेव सिंह ने घटना की सूचना डायल 100 पर दी सूचना पाकर पी आर बी 0925 के प्रभारी सोमनाथ सिंह आरक्षी विनोद रावत अंसार अहमद के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी हासिल की ।कोतवाल प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज ही छुट्टी से वापस लौटा हूँ जानकारी की जायेगी 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे