Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैजाबाद:रातो रात सागौन के 18 पेड काट ले गए वनमाफिया




अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग सत्तीचौरा चौकी अंर्गत रतनपुर गोडवा के बीच दिगम्बरपुर निवासी जनसमाज विद्या पीठ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रामसागर वर्मा के खेत मे लगे सागौन के 18 पेड जिनकी लगभग साढे पांच फुट लपेट 20 फुट लम्बे  पेडो पर लकडी माफियाओं ने काट कर एक रात मे हाथ साफ किया रात मे पेडो की कटान की भनक स्थानीय पुलिस एवं पीवीआर को भी नहीं होने के कारण अन्य पेड मालिकों मे भय का कारण बना हुआ है बताया जाता है कि राम सागर का घर घटना स्थल.से एक किमी की दूरी होने से सुबह पडोस के खेत के मालिकों ने सुबह दी जिस सुन पीडित के हाथ पांव फूल गये मामले की जानकारी पुलिस के साथ वन विभाग को दी दोघंटे की देरी से पहुंचे रेंजर राम सिगांर मिश्रा ने मौका मुआयना किया पीडित के साथ वनकर्मी तुंगनाथ सिंह को रिपोर्ट दर्ज कराने थाना रौनाही भेजा एक साथ और एक ही रात मे इतनी संख्या मे हुए कटान पर आशंका मे तहरीर लेने के बाद भी बगैर मौका मुआयना किये थानाध्यक्ष ने इंकार कर दिया बावजूद इसके अभी तक किसी की मौके पर आने की सूचना नहीं है सूत्रों की माने तो स्थानीय बाजार मे काटे गये पेड़ो कीमत लगभग साढे आठ लाख और शहरी बाजार मे लगभग बीस लाख की कीमत आंकी जा रही है  
    मामले की शिका़यत पेड मालिक राम सागर वर्मा ने थाना प्रभारी रौनाही अजीत कुमार सिह से अज्ञात लोगों के नाम की बीते शनिवार देर रात राम सागर वर्मा (प्रधानाचार्य) निवासी डिगम्बरपुर की है आरोप है कि बसहा चौराहे स्थित सहगौन की बाग से लगभग साढे तीन लाख के कीमती अाठराह पेड चोरो ने काट पार कर दिया  इस वारदात से वन विभाग, पुलिस विभाग की सक्रियता पर सवाल खडे कर दिए पेड स्वामी ने बताया कि वन विभाग से जुडे वीट के गार्ड,व माली सुरक्षा के नाम पर फ्री का वेतन ले अपनी जिम्मेदारी को भूल शान्ती की चादर ओढे सो रहे है इस संबध मे थाना प्रभारी रौनाही अजीत कुमार सिह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है !मामले को गंभीरता जाँच कर जल्द खुलासा किया जायगा 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे