राकेश गिरी
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर ब्लाक के पीछे स्थित मड़वानगर निवासी सेवानिवृत्त ऑडिटर दयाराम की पत्नी केतकी के गले से बाइक सवा बदरमाशों ने सोने का चेन छीन लिया और असलहा लहराते हुये फरार हो गये। घटना रविवार करीब सवार पांच बजे की है। घटना से परेशान केतकी ने पहले 1090 और बाद में 100 नम्बर पर फोन करके सूचना दिया, 100 नम्बर पर कार्यवाही का आश्वास दिया गया और 1090 पर पूछा गया कि मारपीट नही हुई है न। केतकी एक सामान्य गृहिणी हैं, घटना से वे डरी हुई हैं। उन्होने बताया कि बदमाशों के हाथ में असलहा था इसलिये उनके शोर मचाने पर किसी ने पीछा करने की हिम्मत नही की। एक युवक ने पीछा करने का प्रयास किया लेकिन कुछ ही देर में वे अदृश्य हो गये। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आवास विकास की ओर निकल गये। समाचार लिखे जाने तक केतकी ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दिया था


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ