राकेश गिरी
बस्ती । विकास खण्ड गौर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कवलसिया में पं० दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिवस धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
समारोह के अन्तर्गत पं० दीनदयाल उपाध्याय के ऊपर पोस्टर व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कला शिक्षक आलोक शुक्ल के साथ रंगोली में चावल के पं० दीनदयाल उपाध्याय की छवि बनाने के लिए सुमन, रूबी यादव, अर्चिता शर्मा, कैतुन्निशा व निबन्ध और पोस्टर के लिए सूरज यादव, सनी गौड़ व अखिलेश यादव को पुरस्कृत किया गया।
छात्रों को पं० दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन के बारे में बताते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका संध्या ने सहायक अध्यापक राजेंद्र प्रसाद वर्मा, कला शिक्षक आलोक शुक्ल, खेल शिक्षक शम्भू नाथ सिंह व कार्यानुभव शिक्षिका मीना वर्मा के साथ हम सुधरेंगे जग सुधरेगा का महत्व बताता और इसे जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अली, भानदत्त, अवतारी देवी, अकाला देवी, कुलावती के साथ अन्य ग्रामीण व अभिभावकों की भी विद्यालय परिसर में उपस्थिती रही।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ