अमरजीत सिंह
फैजाबाद:शासन के अथक प्रयास के बाद भी भू माफिया सुधरने का नाम नही ले रहे है ताजा मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के फिरोजपुर मकदूमी में देखने को मिला जहा पर चक्रमार्ग पर अबैध कब्जा करने की शिकायत पर चार सदसीय टीम ने नाप किया जिस पर मनरेगा के तहत कार्य होना था लेकिन वह अपने दबगई के आगे चक्ररोड़ पटाई पर रोक लगा दी
ग्राम प्रधान हसीब खान की माने तो हल्का लेखपाल कुलदीप मिश्रा व कानूनगो ने नाप की जिसमे यह पुष्टि हुई की चक्ररोड़ पर गॉव के ही दंबग विनय शंकर पुत्र शिव बक्स का अबैध कब्जा पाया गया जिसका नाप कर राजस्व टीम ने सीमाकनं कर दिया ग्राम प्रधान ने बताया कि जब हम नाप करने पहुचे तो आमदा फौजदारी पर उतर आए और लेबर को गालियां देकर भगा दिया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ