अमरजीत सिंह
फैजाबाद:जिले की नोडल अधिकारी व बाल बिकास एवम् पुष्टाहार प्रमुख सचिव अनीता सी मेश्राम ने रुदौली तहसील क्षेत्र के मवई ब्लाक का निरीक्षण किया उसके बाद वह सेवढहरा गॉव पहुची जहा पर गंदगी देख काफी असंतुष्ठ नजर आयी वहा से निकलने के बाद रुदौली सीएचसी का किया निरिक्षण सीएचसी में गंदगी देख कर नाराज हुई नोडल अधिकारी ने सीएचसी प्रभारी अजय मोहन को बाहर से दवा लिखने पर कड़ी हिदायत दी वहा पर पहुचे मरीजों ने डॉक्टरों की पोल खोल दी जिसके बाद चेतावनी दी
बता दे कि रबिवार को जिले के दौरे पर निकली नोडल अधिकारी अनीता सी मेश्राम ने हकीकत जानना चाहा लेकिन यहा कर्मचारी को भनक लग गयी और सारी व्यास्थ्या को चाक चौबद कर दिया जिसके चलते किसी की चोरी नही खुल सकी


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ