तहसील गेट से चैक तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी, विरोध मार्च
लालगंज / प्रतापगढ़। वाराणसी मे छात्रा के साथ छेड़छाड़ को लेकर बीएचयू की छात्राओं पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को युवा कांग्रेस की रामपुरखास विधानसभा इकाई के बैनरतले सैकड़ों की तादात मे जुटे युवा इंकाईयों ने विरोध प्रदर्शन कर दोषी पुलिस अधिकारियों के निलंबन की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष सुधीर तिवारी की अगुवाई मे सैकड़ो युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जत्था तहसील गेट पर जमा हुआ और इंदिरा चैक पर घटना के विरोध मे पीएम और सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुये घटना को शर्मनाक करार दिया। युवा इंकाईयों ने चैक पर केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा कार्रवाई अभी तक न होने का आरोप मढते हुये सरकार का पुतला भी दहन किया। युवा इंकाध्यक्ष सुधीर तिवारी ने चैक पर विरोध सभा को संबोधित करते हुये कहा कि बीएचयू मे छात्राओं के उत्पीड़न तथा लाठीचार्ज पर सरकार ने कार्रवाई न की तो युवा इंका प्रदेश भर मे विरोध प्रदर्शन तेज करेगी। धरना प्रदर्शन के दौरान राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने भी युवा इंकाईयों की मांगो का समर्थन जताया। इस मौके पर मोनू पाण्डेय, सिंटू मिश्रा, ओझा, राहुल सिंह, ओम नारायण पाण्डेय, अभय सिंह, आलोक सिंह, शुभम श्रीवास्तव, सनी मोदनवाल, राजू सिंह, सोनू मिश्रा, आशीष तिवारी, दीपक शुक्ला, सोनू तिवारी, राजनारायण यादव, मो0 खुर्शीद, विनय पाण्डेय, दुर्गेश सिंह, पंकज सिंह, धीरज सिंह, मुरलीधर तिवारी आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ