डॉ ओपी भारती
गोंडा : वजीरगंज क्षेत्र के चढ़ौवा निवासी युवक की रविवार शाम को अचलपुर के सामने बस से कुचल कर हुई मृत्यु के मामले में मृतक के भाई ने बस चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है।
अखिलेश तिवारी द्वारा दर्ज कराए केस के अनुसार उनका भाई अमरेश तिवारी गोंडा से शाम 7 बजे उ.प्र. परिवहन निगम की फ़ैजाबाद डिपो की बस संख्या यू पी 42 ए टी 5751 से वजीरगंज आ रहा था। उसने अचलपुर को वजीरगंज समझ कर बस रुकवा कर उतरना चाहा। उसके उतरते समय चालक ने लापरवाही पूर्ण तरीके से बस को चला दिया। जिससे वह फिसल कर गिर पड़ा और बस उसे रौंदते हुए चली गयी।
थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज बताया कि बस चालक के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने व् गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ