Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:लापरवाही:विधुत तार की चपेट में आने से किसान और बैल की मौत



अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर । एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई ताजा घटनाक्रम थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र का है यहां गन्ने के खेत में नीचे लटक रहे  विद्युत तार की चपेट में आने से एक किसान और  बैल की दर्दनाक मौत हो गई दरअसल किसान बैल पकड़ने के लिए गन्ने के खेत में गया था । खेत में काफी नीचे बिजली का तार लटक रहा था जिसके संपर्क में किसान व बैल आ गए और करंट लगने से दोनों की मौत हो गई ।
पुलिस ने बैल व किसान का शव कब्जे में लेकर पी.एम.के लिए भेज दिया है ।
                जानकारी के अनुसार सादुल्लाह नगर थाना के ग्रा.पंचायत पतकरपुर निवासी भोला 40 वर्ष पुत्र घिसयावन खरीद कर लाए नए बैल को बैलगाड़ी में नाधकर हांक रहे थे । सोमवार पूर्वाह्न लगभग 11 बजे बैलगाड़ी छूटकर बैल फरार हो गया । बैल को खोजने के लिए भोला घर से बाईक लेकर निकले ।  ग्रामीणों से पूछते हुए भोला वर्मा थाना सादुल्लाह नगर के ग्रा.पं.जखौली के मजरे मौलवीडीह में सईद पुत्र इद्रीस के गन्ने के खेत में घुसे थे फिर वापस घर नहीं गए । मंगलवार अपराह्न एक बजे घर के लोग भोला को खोजते हुए जखौली पहुंचे जहाँ गन्ने के खेत के पास भोला की बाईक खड़ी थी । गन्ने के खेत में जाकर परिजनों ने देखा तो भोला वर्मा व बैल गन्ने के खेत में दौड़ रहे नंगे तार में फंसे पड़े थे दोनों की मौत हो चुकी थी । घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुचे थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने लाश को कब्जे में ले लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि भोला व बैल की लाश का पंचनामा करके पी.एम.के लिए भेज दिया गया है । मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे