अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी एवं थाना हरैया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब 45 लाख के चरस के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किया । जनपद बलरामपुर की लगभग 86 किलोमीटर सीमा नेपाल से सटी हुई है जिसमें अधिकतर क्षेत्र जंगली वह खुला हुआ है । इन क्षेत्रों से घुसपैठ व तस्करी की पूरी संभावना बरकरार हैं । आए दिन नेपाल से तस्करी के सामान के साथ तस्करों की गिरफ्तारी भी होती है । ताजा घटना थाना हरैया क्षेत्र का है जहां गौरैया नाला पुल के पास नेपाल से 2 किलो 780 ग्राम नेपाली चरस लेकर एक अंतर्राष्ट्रीय तस्कर आ रहा था । जिसकी सूचना एसएसबी नवी वाहिनी के सीमा चौकी अंगरा नाका को मिली जिसके बाद एसएसबी व थाना हर्रैया पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय तस्कर सहादत अली को चरस के साथ गिरफ्तार किया । बतौर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार गिरफ्तार तस्कर नेपाल से चरस लेकर दिल्ली में सप्लाई करने जा रहा था । इससे पहले भी वह कई बार सप्लाई कर चुका था । बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 45 लाख रूपय आंकी गई है ।क्ष कहीं ना कहीं एसएसबी के सहयोग से जनपद बलरामपुर पुलिस को मिली सफलता को बड़ी सफलता मानी जा रही है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ