Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ:श्रमिक कानून बनाए जाने की मॉग को लेकर हुई बैठक


मुम्बई मे आयोजित रैली को सफल बनाने की बनाई रणनीति 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । भारत सरकार की श्रम विरोधी नीतियों,, श्रमिको के हित में कानून बनाने,व श्रमिको के काम के घंटो को निर्धारित करने ,ब्रांडेड जेनरिक जैसी समस्याओं को लेकर एफएमआरआई द्वारा  13 नवंबर को आयोजित महरैली को लेकर यूपीएमएसआरए यूनिट प्रतापगढ़ द्वारा नगर के कम्पनी गार्डन में आयोजित जनरल बॉडी मीटिंग में बतौर मुख्य अतिथि सुब्रत जी स्टेट मेंबर upmsra रहे। जिसमे सभी साथियों को आगामी मुम्बई रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात की बैठक की अध्यक्षता वागीश मिश्र ,संचालन सचिव आशीष  श्रीवास्तव ने किया । मुख्य अतिथि ने भारत सरकार की जन विरोधी नीतियों के संदर्भ में बताया राजीव गांधी जी के समय मे विचार हुआ पर कानून नही बन सका कहा देश का दुर्भाग्य है कि टैक्स चुराने वाले अभिनेता ब्रांड अम्बेसडर है जिस छेत्र का जानकार है उसको उस छेत्र का अम्बेसडर नही बनाया जाता,। बैठक में राघवेंद्र मिश्र ,नसीम खान,मनीष पांडे,राज कुमार तिवारी,विक्रम परिहार,आशुतोष तिवारी,के पी सिंह,चंदन सरोज,विमल यादव,उमाकांत तिवारी,विक्रम सिंह समेत सैकड़ो कामरेड साथी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे