खुर्शीद खान
सुलतानपुर । शासन के विशेष सचिव ग्राम्य विकास श्रीश चन्द्र वर्मा ने आज जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र के साथ कलेक्ट्रेट में जनपद में संचालित ग्राम्य विकास विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। इस अवसर पर विशेष सचिव ने विकास भवन में आयोजित खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा मनरेगा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की समीक्षा की तथा वर्तमान सरकार की मंशानुसार योजनाओं को पारदर्शिता पर क्रियान्वयन के निर्देश दिये।
विशेष सचिव ने समीक्षा बैठक में पाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 2016-17 में जनपद ने 14 हजार 201 लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत की पूर्ति सुनिश्चित की है। वर्ष 2017-18 में वार्षिक लक्ष्य 11705 के सापेक्ष अब तक 11010 लाभार्थियों का पंजीयन किया तथा 8167 पर स्वीकृत प्रदान की गयी है। मनरेगा के अन्तर्गत उन्होंने समीक्षा में पाया कि अगस्त माह तक 11.23 लाख मानव दिवस के सृजन का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 11.49 लाख मानव दिवस सृजित किये गये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत अबतक 1101 समूहों को 15-15 हजार रूपये रिवाल्विंग फण्ड दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने जानकारी दी कि सरकार की मंशा के अनुसार पारदर्शिता के दृष्टिगत प्रधानमंत्री रोजगार योजना के सम्बन्ध में विकास भवन तथा सभी ब्लाकों पर होर्डिग्स लगायी गयी एवं पेन्टिग करायी गयी। उन्होंने बताया कि खण्ड विकास अधिकारियों को योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं तथा यह भी कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा लाभार्थियों से रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आये तो जांच कर सम्बन्धित के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी जाय। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सभी लाभार्थियों को प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है।
चौपाल लगा के योजनाओं की समीक्षा किया
विशेष सचिव ने सुलतानपुर भ्रमण के दौरान जनपद के जयसिंहपुर ब्लाक अन्तर्गत अजीजपुर में चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री रोजगार योजना तथा मनरेगा के सम्बन्ध में लाभार्थियों से जानकारी प्राप्त की तथा निर्माणाधीन आवासों व मनरेगा के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया। इस गांव में 34 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है। इसी प्रकार विशेष सचिव ने दूबेपुर ब्लाक के बन्धुआ कलां ग्राम में चौपाल लगाकर योजनाओं की समीक्षा की तथा लाभार्थियों से जानकारी प्राप्त की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ