खुर्शीद खान
सुलतानपुर।पूर्वमंत्री रामरतन यादव के ऊपर हुए पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में बुलाई गयी सर्वदलीय रैली में मौजूद नेताओं ने जहां पुलिस दो टूक चुनौती देते कहा कि यह लड़ाई मुकदमे की वापसी तक जारी रहेगी। सभा के शुरूआती दौर में पुलिस के आलाधिकारियों ने बिना अनुमति के आयोजित जनसभा न करने को लेकर काफी देर तक नोकझोंक चलती रही। फिलहाल पुलिस प्रशासन बैकफुट पर आ गया। अंत में सर्वदलीय रैली में नेताओं ने हुंकार भरी।रविवार को जयसिंहपुर के बगियागाँव निवासी पूर्वमंत्री रामरतन यादव के परिवार पर पूर्व में पुलिस द्वारा किए गए उत्पीड़न के विरोध में एक सर्वदलीय जनसभा जयसिंहपुर के जूनियर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित की गयी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व सपा विधायक आनन्दसेन यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री पर पुलिस द्वारा जो जुल्म ढाया गया ऐसा तो अग्रेजों के शासनकाल में हुआ करता था। नेताओं ने कहा कि लड़ाई अंतिम समय तक जारी रहेगी। कार्यक्रम के सभाध्यक्ष पूर्व मंत्री ने अपने परिवार के ऊपर हुए पुलिसिया अत्याचार की कहानी का दर्द जनता के सामने बयाँ करते हुए क्षेत्रीय लोगों पुलिस से सतर्क रहने की हिदायत दी। लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री व जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव ने भी पूर्व मंत्री के खिलाफ हुए उत्पीड़न को लेकर शायराना अंदाज में पुलिस से सम्भल कर चलने के लिए आगाह किया। कार्यक्रम का संचालन गौतम वर्मा ने किया इस मौके पर पूर्व विधायक सफदरजा, संजय यादव, सपा के युवजन सभा के प्रदेश सचिव जयसिंह राणा, रमाशंकर यादव, राजकुमार यादव, राम अचल यादव, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदयराम यादव सहित दर्जनों नेता मौजूद रहे। वहीं कोतवाल रामबाबू पटेल ने बताया कि पूर्व मंत्री समेत उनके परिवार के खिलाफ पहले से कई मुकदमे पंजीकृत हैं। इनके परिवार में कई लाइसेंसी असलहे हैं। जिनमें से दो राइफल का लाइसेंस निरस्त किया जा चुका है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ